जमशेदपुर: बिना नक्शा पारित कराये शहर (जेएनएसी क्षेत्र) के बाजार में अवैध निर्माण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. इसकी सूची तैयार कर ली गयी है.
सैरात की जमीन (शहर के करीब दस बाजार) की देखरेख की जिम्मेवारी टाटा स्टील को दी गयी है. इसका लगान वसूली कर कंपनी कुछ प्रतिशत रखकर सरकार के खाते में राशि जमा करती है.
लेकिन हाल के दिनों में इसका नवीनीकरण नहीं हो पाया है. इसको देखते हुए कई दुकानदारों ने नक्शा के विपरीत निर्माण कर लिया है. साकची, कदमा, गोलमुरी, सिदगोड़ा बाजार में इस तरह के निर्माण किये गये हैं.