25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम हुई घटना, बिना चालक के 400 मीटर दौड़ा टैंकर, बाल-बाल बचे लोग

आदित्यपुर: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे तेल भरा टैंकर बिना चालक के करीब 400 मीटर तक दौड़ता रहा. घटना में साइकिल सवार बाल-बाल बच गया. वहीं कार में सवार दो लोग घायल हो गये. 400 मीटर तक बिना चालक के चलने के बाद एक स्ट्रीट लाइट को तोड़ते हुए […]

आदित्यपुर: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे तेल भरा टैंकर बिना चालक के करीब 400 मीटर तक दौड़ता रहा. घटना में साइकिल सवार बाल-बाल बच गया. वहीं कार में सवार दो लोग घायल हो गये. 400 मीटर तक बिना चालक के चलने के बाद एक स्ट्रीट लाइट को तोड़ते हुए टैंकर आशियाना मोड़ के पास सड़क से उतर कर गड्ढे में गिर गया.
कार का टैंक फटा, सड़क पर बिखरा तेल : गम्हरिया की ओर जा रहे उक्त टैंकर (एमएच 05 सीयू 0189) का शायद ब्रेक फेल हो गया था. इसके कारण कांटा मैदान के पास टैंकर ने आगे जा रही फोर्ड आइकॉन कार (जेएच 05 एम 8523) को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इससे कार उछलकर दायीं ओर घूम गयी और डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट पोल से जा टकरायी. कार पीछे व आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमें सवार दो लोगों को चोटे आयीं. उनके परिजन उन्हें अस्पताल ले गये.

कार की टंकी फटने से सड़क पर तेल बिखर गया था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कार को क्रेन से उठाकर ले गयी. चलते टैंकर से कूदे चालक व खलासी : कार में धक्का लगने के बाद चालक व खलासी चलते टैंकर से कूद कर फरार हो गये. गाड़ी का इंजन चालू रहने के कारण टैंकर बिना चालक के सड़क पर करीब 400 मीटर तक दौड़ता चला गया. साइकिल सवार बाल-बाल बचा : बिना चालक का टैंकर सड़क पर दौड़ रहा था. इस दौरान एक साइकिल सवार सामने आ गया. युवक ने साइकिल से कूद कर अपनी जान बचायी. उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद युवक को पता चला कि टैंकर बिना चालक के चला रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें