डाउट को उसी दिन क्लीयर करें आकांक्षा कुमारीसीजीपीए : 10रैंक : स्कूल टॉपर में शामिल संकाय : साइंस स्कूल : विद्या भारती चिन्मिया विद्यालय, टेल्को बोर्ड : सीबीएसइ (10वीं)माता-पिता : सुनीता देवी, हिमेश कुमार सिंह लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने तय कर लिया था कि मुझे 10 सीजीपीए लाना है. इसके लिए मैंने शुरू से ही मेहनत की. क्लास में पढ़ाये गये पाठ को उसी दिन याद करने की काेशिश करती थी. डाउट भी मैं उसी दिन क्लीयर कर लेती थी. परीक्षा होने तक मेरा यह रूटीन लगातार जारी रहा. सुबह करती थी सेल्फ स्टडी मैंने तैयारी के लिए रणनीति बनायी थी. सुबह का वातावरण काफी शांत रहता है. मैं इसी समय पढ़ती थी. इस समय आपका ध्यान पूरी तरह से किताबों पर ही रहता है. पाठ जल्दी याद होते हैं. तत्काल कर लेती थी डाउट क्लीयरमैं हर तरह के डाउट को तत्काल क्लीयरकरने की कोशिश करती थी. मैं क्लास में ही पढ़ायी के दौरान अधिकतर डाउट के बारे में टीचर से पूछ लेती थी. घर में रीविजन के समय कुछ दिक्कत होती थी, तो उसे नोट कर अगले दिन टीचर से पूछ लेती थी. यह मेरा डेली का रूटीन था. इस तरह मेरा रोज का रोज डाउट क्लीयरहोता जाता था. इस वजह से बोर्ड परीक्षा नजदीक आने पर मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. हर टर्म जरूरी होता है मैं कहना चाहती हूं कि स्कूल में होने वाली हर टेस्ट तैयारी के दृष्टिकोण से अहम होती है. इसलिए, छात्रों को इस पर ध्यान देना चाहिए. मैं हर टेस्ट पर ध्यान देती थी. आप जब हर टेस्ट की तैयारी करेंगे, ताे आपको पाठ याद होते जायेंगे और बोर्ड परीक्षा की तैयारी स्वत: होती जायेगी. इसका दूसरा फायदा यह होता है कि आपको बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का आइडिया मिल जाता है. कितनी देर में किस प्रश्न का उत्तर देना है, कितने शब्द लिखने हैं आदि का ज्ञान हो जाता है. इसलिए, मैं कहूंगी कि हर टर्म जरूरी होता है. सैंपल पेपर से की थी तैयारी मैंने सैंपल पेपर से तैयारी की थी. इससे खास कर सोशल साइंस में मुझे काफी सहायता मिली. मुझे पता चल गया था कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा रहे हैं. उसी हिसाब से मैंने तैयारी की. क्वेश्चन बैंक भी मैंने सॉल्व किया था. इसमें पिछले साल के प्रश्न होते हैं. इसे सॉल्व कर लेने पर आपकी तैयारी अच्छी हो जाती है. आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है.बायोटेक फील्ड में बनाना है कैरियरवर्तमान में मैं विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को में 11वीं में साइंस की स्टूडेंट हूं. मैं बायोटेक फील्ड में आगे बढ़ना चाहती हूं. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. मैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों से कहना चाहती हूं कि वह परीक्षा की तैयारी शुरू से करें, तो अंतिम समय में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. बात पते की -एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसके अनुरूप तैयारी करें. -क्लास में पढ़ाये गये पाठ का उसी दिन रीविजन जरूर करें. -तैयारी के दौरान खुद पर किसी तरह का दबाव नहीं आने दें.
BREAKING NEWS
Advertisement
डाउट को उसी दिन क्लीयर करें
डाउट को उसी दिन क्लीयर करें आकांक्षा कुमारीसीजीपीए : 10रैंक : स्कूल टॉपर में शामिल संकाय : साइंस स्कूल : विद्या भारती चिन्मिया विद्यालय, टेल्को बोर्ड : सीबीएसइ (10वीं)माता-पिता : सुनीता देवी, हिमेश कुमार सिंह लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने तय कर लिया था कि मुझे 10 सीजीपीए लाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement