20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विविधता पर हमला भारतीयता पर संकट

विविधता पर हमला भारतीयता पर संकट(फोटो ऋषि की होगी)प्रगतिशील नागरिक मंच का कन्वेंशन आयोजितसंस्था के कन्वेंशन में बोले आगत नेता-कार्यकर्तावरीय संवाददाता जमशेदपुर प्रगतिशील नागरिक मंच की ओर से बिष्टुपुर स्थित एमएस मिडिल स्कूल में शनिवार को ‘विविधता और अभिव्यक्ति पर हमले के खिलाफ’ आयोजित कन्वेंशन में वक्ताओं ने सह अस्तित्व, सद्भाव एवं लोकतंत्र पर बढ़े […]

विविधता पर हमला भारतीयता पर संकट(फोटो ऋषि की होगी)प्रगतिशील नागरिक मंच का कन्वेंशन आयोजितसंस्था के कन्वेंशन में बोले आगत नेता-कार्यकर्तावरीय संवाददाता जमशेदपुर प्रगतिशील नागरिक मंच की ओर से बिष्टुपुर स्थित एमएस मिडिल स्कूल में शनिवार को ‘विविधता और अभिव्यक्ति पर हमले के खिलाफ’ आयोजित कन्वेंशन में वक्ताओं ने सह अस्तित्व, सद्भाव एवं लोकतंत्र पर बढ़े संकट की चर्चा की. वक्ताओं ने अंधविश्वास विरोधी लेखकों एवं कार्यकर्ताओं, अल्पसंख्यक जमातों, हाशिये पर खड़े समाजों को बढ़ते खतरों की चर्चा की तथा केंद्र सरकार के मंत्री-प्रधानमंत्री पर इस स्थिति पर अंकुश लगाने की बजाय उनका प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण देने का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि आज देश के समक्ष लोकतंत्र को बचाने की चुनौती आ खड़ी हुई है. वक्ताओं ने कहा कि विविधता भारत की विशिष्टता रही है. विविधता में एकता भारतीय संस्कृति का बुनियादी तत्व है. वक्ताओं ने विविधता पर हमले को भारतीयता एवं देश के अस्तित्व पर हमला करार दिया. कन्वेंशन को मनोहर मंडल, सियाशरण शर्मा, शंकर कर, देवाशीष, टीएनओझा, उजागिर समदर्शी, अरविंद अंजुम, सुजय राय, रामकवींद्र, जयनंदन, सुभाष गुप्ता, अहमद बद्र, नेहा तिवारी, डीएनएस आनंद, गौतम बोस, उन्मन, मंथन, निशांत अखिलेश आदि मुख्य रूप से शामिल हुए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel