जमशेदपुर: टाटा मोटर्स को बेहतर बनाने के लिए अपने कार्य में अव्वल रहने व अलग दिखने वाले वैसे कर्मचारी व पदाधिकारियों को प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम ने उत्कृष्ट सेवा अवार्ड से सम्मानित किया.
22 कर्मचारी व पदाधिकारियों को प्रबंध निदेशक ने सम्मानित किया तथा कहा कि बदलाव का यह प्रयास भविष्य में चलते रहना चाहिए.
कार्ल स्लिम ने कहा कि वर्तमान दौर सही मायने में काफी कठिन है मिल-जुलकर इसमें काम करें तथा अपने आपको आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें जल्द ही नया रास्ता दिखेगा. एसेस अवार्ड वितरण समारोह में प्लांट हेड एबी लाल व टेल्को वकर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह शामिल हुए.