जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह के समर्थक कमेटी मेंबरों ने महामंत्री बीके डिंडा को हर मोरचे पर घेरने की तैयारी पूरी कर ली है. बुधवार को पीएन सिंह के आवासीय कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई.
बीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय किया गया कि वे लोग संविधान संशोधन की बैठक को पूर्ण नहीं कराने के लिए महामंत्री को हर मोरचा पर घेरेंगे. महामंत्री को एक लिखित आवेदन देकर यह मांग की जायेगी कि 8 अक्तूबर 2013 को संविधान संशोधन को लेकर जो कमेटी मीटिंग बुलायी गयी थी, उसका पूरक बैठक बुलाने की बात कही गयी थी, लेकिन वह पूरक मीटिंग एक माह बाद भी नहीं बुलायी गयी है. लिहाजा, इसकी बैठक बुलायी जाये.
बैठक के दौरान सारे लोगों ने महामंत्री के इस रवैया की भ्रत्सना की और बताया कि जब कमेटी मेंबरों ने पिछले दिनों महामंत्री से मुलाकात की थी तो उन्होंने कहा था कि कमेटी मीटिंग बुलायेंगे, लेकिन वह बैठक नहीं बुला रहे है. बैठक में केकेएल दास, आदिनारायण, नितेश राज, मनोज सिंह, भगवान सिंह, हीरा प्रसाद, मनोरंजन कुमार, सरोज सिंह, जेपी लेंका समेत कई मौजूद थे.