देश-दुनिया की समस्याअों पर की बहस-डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेंस का समापन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीएवी स्कूल में दो दिनों से चल रही मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेंस का रविवार को समापन हुआ. दो दिनों में बच्चों ने अपनी वाद-विवाद की प्रतिभा का बेजोड़ नमूना पेश किया. बच्चों ने देश अौर दुनिया की समस्याअों पर तीखी अौर सार्थक बहस की. अंतिम दिन लोकसभा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (सिक्यूरिटी काउंसिल) अौर फ्यूचरिस्टिक स्पेशल कन्वेंनशन की कार्यवाही में बच्चों ने अलग-अलग देशों के साथ ही अलग-अलग राजनेताअों के रूप में प्रतिनिधित्व किया. प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को अंत में पुरस्कृत किया गया. रविवार को भी लोकसभा की कार्यवाही का चित्रण किया गया. इसमें सत्ता पक्षा ने गो मांस पर प्रतिबंध लगाने का बिल पेश किया, लेकिन बहस और वोटिंग के बाद बिल पास नहीं हो सका. इधर, कश्मीर को भारत में मिलाने का बिल पास हो गया. इस दौरान पेरिस हमले पर भी चर्चा हुई. बच्चों ने दिखायी प्रतिभा : प्रज्ञा सिंहप्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह ने कहा कि आयोजन का मकसद था कि बच्चे देश-विदेशों की समस्याअों और उसके निबटारे के बारे में जानें. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बच्चों ने एक महीने तक मेहनत की थी.
लेटेस्ट वीडियो
देश-दुनिया की समस्याओं पर की बहस
देश-दुनिया की समस्याअों पर की बहस-डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेंस का समापन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीएवी स्कूल में दो दिनों से चल रही मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेंस का रविवार को समापन हुआ. दो दिनों में बच्चों ने अपनी वाद-विवाद की प्रतिभा का बेजोड़ नमूना पेश किया. बच्चों ने देश अौर दुनिया […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
