रोशनी में नहाया, पटाखों से गूंजा शहर (फोटो है)-शहर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनी दीपावलीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरदीपोत्सव यानी दीपावली शहर में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनायी गयी. लोगों ने घर, दुकान व प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. वहां दीये जलाये, रोशन किया और आतिशबाजी की. दीपावली के लिए लोगों ने घर, दुकान व प्रतिष्ठानों में पहले ही साफ-सफाई कर ली थी. इसके बाद सुबह से ही लोग पूजा आदि को लेकर खरीदारी व तैयारी में जुटे रहे. संध्या बेला में पूरा शहर व आसपास के क्षेत्र दीये व रंग-बिरंगी लाइट की रोशनी में नहा उठे. पटाखों की गूंज के साथ ही आकर्षक आतिशबाजी का भी लोगों ने भरपूर आनंद लिया. इसी क्रम में लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर दीपावली की बधाई दी.सजे घर व दुकानेंदीपोत्सव को लेकर लोगों ने घर, दुकान व प्रतिष्ठानों को फूल-पत्तियों से सजाया. द्वार पर केले के पत्ते, आम पत्ता आदि से तोरण द्वार व रंगोली बनायी. इस पर दीये और रंग-बिरंगी लाइटों ने चार-चांद लगा दिये. इस त्योहार को लेकर सुबह से ही बाजार में फूलों की दुकानें सजी थीं, जहां दोपहर को काफी भीड़ देखी गयी. इसके अलावा मिठाई, पटाखे, सजावटी सामग्री आदि की दुकानों में भी आम दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही.फैंसी पटाखों से रोशन हुआ आसमानहर बार की तरह दीपावली में शोर (आवाज) करने वाले पटाखों का इस्तेमाल हुआ. लेकिन इस बार लोगों को रोशनी वाले फुलझड़ी, अनार समेत अन्य फैंसी पटाखों का अपेक्षाकृत अधिक इस्तेमाल करते देखा गया. हालांकि, पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार पटाखों की दुकानों में भीड़ कुछ कम देखी गयी.सोशल मीडिया पर बधाइयों की भरमारदीपावली पर लोगों ने सोशल मीडिया का भी भरपूर उपयोग किया. पास के लोगों से मिलकर बधाइयां दीं, तो दूर-दराज में रहने वाले इष्ट-मित्र व सगे-संबंधियों को फोन व मैसेज के अलावा व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, हाइक व अन्य नेटवर्क के माध्यम से दीपावली की बधाई व शुभकामना संदेश प्रेषित किये गये.
Advertisement
रोशनी में नहाया, पटाखों से गूंजा शहर
रोशनी में नहाया, पटाखों से गूंजा शहर (फोटो है)-शहर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनी दीपावलीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरदीपोत्सव यानी दीपावली शहर में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनायी गयी. लोगों ने घर, दुकान व प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. वहां दीये जलाये, रोशन किया और आतिशबाजी की. दीपावली के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement