23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओलो: में बाबू को सर्वश्रेष्ठ फल्मि का पुरस्कार

ओलो: में बाबू को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कारबिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में प्रथम इंडीजीनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल फोटो- ऋषि तिवारी की लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में सोमवार को प्रथम इंडीजिनस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया. ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन द्वारा आयोजित फेस्टिवल में दुमका-देवघर से आयी ओलो: में […]

ओलो: में बाबू को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कारबिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में प्रथम इंडीजीनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल फोटो- ऋषि तिवारी की लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में सोमवार को प्रथम इंडीजिनस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया. ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन द्वारा आयोजित फेस्टिवल में दुमका-देवघर से आयी ओलो: में बाबू को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला. वहीं गांव देहातों में बोली जाने वाली राढ़ बांग्ला भाषा में बनी फिल्म बोंधू को दमदार कहानी की बदौलत द्वितीय पुरस्कार दिया गया, जबकि फिल्म इञा उमुल को तृतीय पुरस्कार मिला. इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रंगारंग कार्यक्रम के बीच विजेता फिल्मों के निर्माता निर्देशकों को पुरस्कार दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के साथ-साथ भाषा-संस्कृति को समृद्ध व विकसित करने में एसोसिएशन महती भूमिका अदा कर रहा है. आने वाले दिनों में आदिवासी फिल्मों का स्वर्णिम काल है. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण भी एक आंदोलन है. हम कई चीजें भूलते जा रहे हैं. अपनी लोक संस्कृति व भाषा को जीवित रखने का यह एक सशक्त माध्यम है. वहीं, आइसफा के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कहा कि आदिवासी फिल्में अब पहचान की मोहताज नहीं हैं. अब जरूरत है तो सरकार की आेर से पहल कर इन्हें सहेजने व आगे बढ़ाने की. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में टीसीएस की सचिव उर्मिला एक्का, आइबीएम के इंद्रजीत घोष, प्रो दिगंबर हांसदा व प्रबल महतो उपस्थित थे. ये फिल्में दिखायी गयींबाेंधू (राढ़ बांग्ला), आहना (नागपुरी रांची), बीस (संताली), मिशन ऑपरेशन (संताली), ओलो: में बाबू (संताली देवघर), कुकमू (संताली पश्चिम बंगाल), काथा दोहो (संताली), इञा उमुल (संताली), एहसास

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel