आइएसएम छात्र देंगे ऑनलाइन शिक्षा फ्लैग::: वेबसाइट के जरिये करवायेंगे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारीक्रॉसर11वीं एवं 12वीं कक्षा के साइंस स्टूडेंट्स के लिए फीजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स का स्टडी मटेरियल किया गया है अपलोड लाइफ टीम @ जमशेदपुर/धनबादआइएसएम स्टूडेंट्स अब दूसरे छात्रों की पढ़ाई में ऑनलाइन सहयोग करेंगे. संस्थान के तीन स्टूडेंट्स ने www.thinkmerit.in वेबसाइट तैयार की है. इसमें स्टडी मटेरियल/नोट्स के अलावा क्वेश्चन बैंक, टेस्ट सीरीज, कैरियर काउंसलिंग व आस्क एन एक्सपर्ट का विकल्प है. फिलहाल, 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के स्टूडेंट्स के लिए फीजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स का स्टडी मटेरियल अपलोड किया गया है. छात्रों ने तमाम प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी इस वेबसाइट के माध्यम से कराने की बात कही है.वेबसाइट की खासियतखुद को करें रजिस्टर : वेबसाइट के उपयोग के लिए खुद को रजिस्टर होना पड़ता है. जीमेल, फेसबुक या साइन अप कर लॉग इन कर सकते हैं. फिर यूजर नेम व पासवर्ड जेनरेट हो जाता है.आस्क एन एक्सपर्ट : इस विकल्प के साथ वेबसाइट के माध्यम से ही स्टूडेंट्स अपने किसी डाउट को लिख कर पोस्ट करेंगे, जिसका जवाब उन्हें 24 घंटे में एक एक्सपर्ट से मिलेगा.कैरियर काउंसलिंग : नामांकन के लिए देश भर के अच्छे कॉलेजों के बारे में स्टूडेंट्स को बताया जायेगा. साथ ही कौन सा कैरियर उनके लिए बेस्ट होगा, यह भी एक्सपर्ट बतायेंगे.टेस्ट सीरीज : स्टूडेंट्स ने कितनी तैयारी की है, इसकी जांच वे खुद वेबसाइट के माध्यम से कर पायेंगे. टाइम लिमिट होने के कारण निश्चित समय में उत्तर देने की भी तैयारी हो पायेगी. इसके अलावा टेस्ट को स्टूडेंट्स अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकेंगे.जुड़ेंगे कॉलेज स्टूडेंट्स : संस्था से कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. इससे स्टूडेंट्स खुद सीखने के साथ संस्था के लिए भी समय दे पायेंगे.इंजीनियरिंग की तैयारी : वेबसाइट के फाउंडर आदित्य पिलानिया ने बताया कि वेबसाइट में पहली से 10वीं कक्षा के स्टडी मेटेरियल होंगे. सबसे पहले सीबीएसइ बोर्ड और उसके बाद आइसीएसइ व तमाम बोर्ड के सिलेबस के अनुसार उसे अपलोड किया जायेगा. इसके बाद सीए, बीएड, एमबीए, जीमैट की तैयारी के लिए भी मेटेरियल उपलब्ध कराये जायेंगे. जेइइ मेन व एडवांस के अलावा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्ष एवं विभिन राज्यों की कंबाइंड परीक्षाओं का भी स्टडी मटेरियल उपलब्ध होगा.मोबाइल एप्प भी जल्द : वेबसाइट के अलावा अन्य तकनीकी माध्यमों से भी स्टूडेंट्स तक पहुंचने का प्रयास होगा. इसके लिए मोबाइल एप्प एवं मैसेजिंग गेटवे जैसी सुविधा होगी. इस तरह वेबसाइट का छोटा से छोटा अपडेट भी स्टूडेंट्स को मिलता रहेगा. लिंक्डइन से भी जुड़ना संभव होगा.अप्रैल में पूरी तरह लांच : वेबसाइट को अप्रैल 2015 में पूरी तरह लांच कर दिया जायेगा. स्कूल से टायफ का प्रयास होगा. वेबसाइट में किसी टॉपिक को आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया जायेगा. मसलन चार स्टेप में बनने वाले गणित के किसी सवाल के हर स्टेप को समझाया जायेगा.इन्होंने बनायी है वेबसाइटआदित्य पिलानिया : एप्लाइड जियो फीजिक्सअखिल मेहंदीत्ता : माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंगमारूंग साह ब्रह्मा : केमिकल इंजीनियरिंग
लेटेस्ट वीडियो
आइएसएम छात्र देंगे ऑनलाइन शक्षिा
आइएसएम छात्र देंगे ऑनलाइन शिक्षा फ्लैग::: वेबसाइट के जरिये करवायेंगे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारीक्रॉसर11वीं एवं 12वीं कक्षा के साइंस स्टूडेंट्स के लिए फीजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स का स्टडी मटेरियल किया गया है अपलोड लाइफ टीम @ जमशेदपुर/धनबादआइएसएम स्टूडेंट्स अब दूसरे छात्रों की पढ़ाई में ऑनलाइन सहयोग करेंगे. संस्थान के तीन स्टूडेंट्स ने www.thinkmerit.in वेबसाइट तैयार […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
