जमशेदपुर: टाटा कमिंस के धरनारत प्रशिक्षुओं का मामला अब श्रमायुक्त पूजा सिंघल के पास जायेगा. सोमवार को इस संबंध में उप श्रमायुक्त कार्यालय में हुई त्रि-पक्षीय वार्ता में कोई फैसला नहीं हुआ.
कंपनी प्रबंधन द्वारा जमशेदपुर प्लांट में नियोजन संबंधी मुद्दे पर कुछ नहीं कहने के बाद उप श्रमायुक्त ने श्रमायुक्त के पास मामला अग्रसारित करने की बात कही. उप श्रमायुक्त ने कंपनी प्रबंधन से कहा कि प्रशिक्षु जमशेदपुर में नियोजन की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं तो यहां के लिए पहल कीजिए. उन्होंने यह भी पूछा कि अभी तक कितने लोगों ने इंदौर व पलटन जाने के लिए फॉर्म भरा है और सहमति दी है.
इस पर प्रबंधन ने संबंधित डाटा नहीं होने की बात कही. उप श्रमायुक्त ने कहा कि जमशेदपुर में नियोजन की मांग पर कुछ करना चाहते हैं तो बताएं, अन्यथा मामला श्रमायुक्त को अग्रसारित किया जायेगा. प्रबंधन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में वे कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. वार्ता में प्रबंधन की ओर से मनीष जैन, शैलेंद्र नाथ, जॉर्ज वर्गिस, उमा व नेहा शामिल हुए.