19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी के उपयोग को बढ़ावा दें : श्याम कुमार

हिंदी के उपयोग को बढ़ावा दें : श्याम कुमारहिंदी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया सम्मानितजमशेदपुर. हिंदी के उपयोग से जनता को काफी लाभ होता है. भारत में हिंदी भाषा भाषी ज्यादा हैं इसलिए इसके उपयोग को और बढ़ावा देने की जरूरत है. यह बातें आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार […]

हिंदी के उपयोग को बढ़ावा दें : श्याम कुमारहिंदी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया सम्मानितजमशेदपुर. हिंदी के उपयोग से जनता को काफी लाभ होता है. भारत में हिंदी भाषा भाषी ज्यादा हैं इसलिए इसके उपयोग को और बढ़ावा देने की जरूरत है. यह बातें आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार ने कहीं. श्री कुमार बेल्डीह क्लब में आयकर विभाग की ओर से हिंदी पखवाड़ा के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर 14 सितंबर से 26 सितंबर के बीच आयोजित हिंदी दिवस सह हिंदी पखवाड़ा के विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर आयकर आयुक्त अपील वीर बिरसा एक्का, डिप्टी डायरेक्टर इनवेस्टिगेशन विजय कुमार, सहायक आयुक्त सुनील आगवानी, एडिशनल कमिश्नर राजेश्वर प्रसाद, आइटीइए के सचिव संतोष चौबे समेत अन्य लोग मौजूद थे. इनको किया गया सम्मानित हिंदी टिप्पणी व प्रारूपण : प्रथम-आयकर निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हाद्वितीय-आयकर निरीक्षक ललित मोहन पाठकतृतीय-आयकर निरीक्षक रामानुज प्रसाद सिंहविशेष-आयकर निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहानकंप्यूटर पर हिंदी टंकण : प्रथम-आशु लिपिक सुमित कुमारद्वितीय-आयकर निरीक्षक मनोज कुमारतृतीय-कर सहायक पंकज कुमारविशेष-आयकर निरीक्षक राजेश प्रसादहिंदी निबंध : प्रथम-वरीय कर सहायक विजय कुमार सिंहद्वितीय-वरीय कर सहायक राजेश प्रसाद श्रीवास्तवतृतीय-आयकर निरीक्षक संतोष चौबेविशेष-आयकर निरीक्षक ललित मोहन पाठकशब्द, ज्ञान व अंग्रेजी से हिंदी में अनुवादप्रथम-आयकर निरीक्षक राजेश प्रसादद्वितीय-आयकर निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हातृतीय-आयकर निरीक्षक बिनोद कुमार साहूविशेष-आयकर निरीक्षक चंदन कुमार मिश्राहिंदी वाद विवाद प्रतियोगिताप्रथम-आयकर अधिकारी शैवाल सेनगुप्ताद्वितीय-आयकर निरीक्षक पीके चौहानतृतीय-आयकर निरीक्षक संतोष कुमार चौबेविशेष-आयकर निरीक्षक रामानुज प्रसाद सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें