जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डेन के पास घर के बाहर अखबार पढ़ रहे िबल्डर रमणी गोप के बेटे दुर्योधन गोप को पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी गोली मार कर मोहरदा की तरफ फरार हो गये. दुर्योधन के जबड़े में गोली लगी है. घटना मंगलवार सुबह की है. गोली लगने के बाद दुर्योधन को उसके पिता व स्थानीय लोग टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी.
तीन खोखा व एक पिलेट बरामद : सूचना पाकर पहुंची सिदगोड़ा व बिरसानगर पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा व एक पिलेट बरामद किया है. पुलिस को घर की दीवार में गोली के तीन निशान मिले हैं. घटना के बाद पुलिस ने मोहरदा की तरफ जानेवाली सड़क की घेराबंदी कर छापेमारी की, लेकिन हमलावरों का पता नहीं चला. डीएसपी ने भी मामले की छानबीन की.
पूर्व की दुश्मनी को लेकर दिया गया अंजाम : दुर्योधन के पिता रमणी गोप व बड़े भाई मुन्ना ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर नरेश व सुरेश गोप ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने पुलिस को कुछ लोगों के नाम बताये हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है.
रमणी गोप पर भी हो चुका है हमला : जमीन विवाद को लेकर 18 मई को सिदगोड़ा बाजार स्थित पाल टेंट की दुकान में बैठे रमणी गोप पर बाइक सवार कुछ युवकों ने बम-गोली से हमला किया था. घटना में रमणी गोप को हल्की चोट आयी थी. घटना के संबध में सिदगोड़ा थाना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
बाइक पर पीछे बैठे मोटे युवक ने दुर्योधन को मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि पल्सर चलानेवाला युवक पतला-दुबला था. बाइक के पीछे बैठे मोटे युवक ने गोली मारी. गोली मारने वाले युवक के हाथ में बैग लटका हुआ था. पुलिस ऐसा मान रही है कि दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं दीवार से टकराने के बाद गोली दुर्योधन के जबड़े में लगी है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.