31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहरी ठेका मजदूरों को हटाये प्रबंधन : निबंधित

बाहरी ठेका मजदूरों को हटाये प्रबंधन : निबंधितआज यूनियन अध्यक्ष से मिलेंगे टिस्को निबंधित श्रमिक पुत्र (फ्लैग) जमशेदपुर. टिस्को निबंधित श्रमिक पुत्रों की बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संयोजक रंजीत दास ने की. बैठक में कहा गया कि वर्तमान यूनियन नेतृत्व ने निबंधित आश्रितों के नियोजन के मामले में […]

बाहरी ठेका मजदूरों को हटाये प्रबंधन : निबंधितआज यूनियन अध्यक्ष से मिलेंगे टिस्को निबंधित श्रमिक पुत्र (फ्लैग) जमशेदपुर. टिस्को निबंधित श्रमिक पुत्रों की बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संयोजक रंजीत दास ने की. बैठक में कहा गया कि वर्तमान यूनियन नेतृत्व ने निबंधित आश्रितों के नियोजन के मामले में कोई सकरात्मक पहल नहीं की है. वर्तमान में करीब आठ हजार निबंधित पुत्र बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. श्री दास ने कहा कि जितना वेतन ठेका मजदूरों को दिया जा रहा है, निबंधित आश्रित उसी में काम करने को तैयार हैं. इसके लिए टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष को पहल करनी चाहिए. बाहरी ठेका मजदूरों को हटाया जाना चाहिए. उनके स्थान पर निबंधित आश्रितों को स्थायी प्रकृति के कार्य में नियोजित किया जाये. इन मांगों को लेकर टिस्को निबंधित श्रमिक पुत्रों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद से सुबह नौ बजे यूनियन कार्यालय में मिलेगा. बैठक में जोगेन्द्र सिंह राठौर, चरणजीत सिंह, दीपक बहादुर, कैलाश पाल, दिनेश कुमार मिश्र, संजय यादव, चंदन दास, मथुआ, अरुण कुमार, शशि भूषण झा, सुधीर प्रसाद, सुरेश कुमार रवि, मनोज मिश्र, रवि मिश्र, शंकर कुमार सिंह, श्रवण पांडेय समेत कई निबंधित पुत्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें