21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न मिला कार्यालय कक्ष, न लेटर पैड व मुहर

न मिला कार्यालय कक्ष, न लेटर पैड व मुहरकोल्हान विवि. छात्र संघ चुनाव के एक माह बाद भी कॉलेजों में पदधारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहींवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए एक माह से अधिक बीत गया. लेकिन कॉलेजों में छात्र संघों को अब तक मूलभूत सुविधाएं भी प्राप्त नहीं हो […]

न मिला कार्यालय कक्ष, न लेटर पैड व मुहरकोल्हान विवि. छात्र संघ चुनाव के एक माह बाद भी कॉलेजों में पदधारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहींवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए एक माह से अधिक बीत गया. लेकिन कॉलेजों में छात्र संघों को अब तक मूलभूत सुविधाएं भी प्राप्त नहीं हो सकी हैं. दो कॉलेजों को छोड़ कर शहर के अन्य कॉलेजों में छात्र संघ पदधारियों को बैठने तक की जगह उपलब्ध नहीं करायी गयी है. हालांकि चुनाव संपन्न होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेजों को संबंधित निर्देश दिये गये थे. इसके बाद करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज और बिष्टुपुर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में छात्र संघ के लिए कार्यालय कक्ष उपलब्ध कराया गया है. लेकिन जरूरत की सारी सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी है. वहीं एबीएम, ग्रेजुएट, को-ऑपरेटिव, वर्कर्स व को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्षों ने बताया कि पूजा की छुट्टी के बाद उन्हें कार्यालय के लिए कक्ष मिलने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक उन्हें न तो स्टंप, लेटर पैड मिल सका है और न ही बैंक एकाउंट खुल पाया है.——————————————-छात्र संघ अध्यक्षों ने कहा- पूजा बाद अब कॉलेज कार्यालय खुला है. एक कमरे में कुछ सामान रखा है. कॉलेज की ओर से बताया गया है कि उक्त कक्ष को जल्द ही साफ करा कर छात्र संघ के लिए आवंटित किया जायेगा.प्रेम प्रकाश दूबे, एबीएम कॉलेज- कॉलेज के पास पहले ही आधारभूत संरचना की कमी है. पर्याप्त क्लास रूम भी नहीं है. कॉलेज की समस्या समझ रहा हूं, इसके निदान के प्रति भी प्रयासरत हूं. ऐसे में कार्यालय कक्ष की व्यवस्था कॉलेज प्रशासन पर निर्भर करता है.प्रकाश कुमार, को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज- अभी तक कार्यालय कक्ष का आवंटन नहीं हो सका है. इसके अलावा लेटर पैड, मुहर भी नहीं मिल पाया है. कॉलेज की ओर से आगामी दिनों में ये सारी व्यवस्था करने के साथ ही बैंक एकाउंट खुलवाने की भी बात कही गयी है.हेमंत पाठक, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज- अभी कॉलेज बंद है. कॉलेज खुलने के बाद कार्यालय कक्ष समेत जरूरत की सामग्री मिलने की उम्मीद है. कॉलेज की ओर से आश्वस्त भी किया गया है. यह भी बताया गया है कि लेटर पैड तैयार हो गया है, लेकिन अभी मिला नहीं है.भीमसेन मुर्मू, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज- अभी तक न कार्यालय मिला है और न ही जरूरत की सामग्री मिल पायी है. प्रभारी प्राचार्या से मांग की है. उन्होंने जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.श्वेता, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन———————————————–पंचायत चुनाव बाद कार्यालय कक्ष का आवंटनजमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने बताया कि छात्र संघ के लिए कार्यालय समेत सारी सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी. चूंकि आगामी महीने में पंचायत चुनाव है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कॉलेज भवन अधिग्रहण को ध्यान में रखते हुए अभी कार्यालय कक्ष का आवंटन नहीं किया गया है. पंचायत चुनाव बाद कार्यालय कक्ष उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके अलावा लेटर पैड व अन्य सामग्री भी तैयार है. बैंक एकाउंट भी जल्द खुलवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें