10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला मुख्यालय में होगा जिला परिषद का नामांकन

जिला मुख्यालय में होगा जिला परिषद का नामांकन पंचायत चुनाव की सूचना प्रकाशित, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा के लिए नामांकन सोमवार से (फ्लैग)————————-प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम सूचना का प्रकाशन -23 अक्तूबरनामांकन की अंतिम तिथि- 30 अक्तूबरस्क्रूटनी- 31 अक्तूबर से 2 नवंबर(दिन के 11 से 3 बजे तक)नाम वापस लेने की अंतिम-31 अक्तूबर से 4 नवंबर […]

जिला मुख्यालय में होगा जिला परिषद का नामांकन पंचायत चुनाव की सूचना प्रकाशित, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा के लिए नामांकन सोमवार से (फ्लैग)————————-प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम सूचना का प्रकाशन -23 अक्तूबरनामांकन की अंतिम तिथि- 30 अक्तूबरस्क्रूटनी- 31 अक्तूबर से 2 नवंबर(दिन के 11 से 3 बजे तक)नाम वापस लेने की अंतिम-31 अक्तूबर से 4 नवंबर तकचुनाव चिह्न आवंटन- 5 नवंबरमतदान- 22 नवंबर———————-वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन (पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने प्रपत्र 5 में शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव की सूचना प्रकाशित की. सूचना पंचायत, प्रखंड-अंचल, अनुमंडल अौर जिला कार्यालय में लगा दी गयी है. सूचना प्रकाशित होने के बाद जिले के तीन प्रखंड (मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा) में नामांकन सोमवार से शुरू हो जायेगा. सूचना प्रकाशित होने के साथ ही नामांकन शुरू होना था, लेकिन शनिवार को मुहर्रम का अवकाश एवं 25 को रविवार की छुट्टी होने के कारण नामांकन सोमवार से होगा. तीनों प्रखंड में प्रथम चरण में मतदान होने हैं. मुसाबनी में 210, डुमरिया में 124 अौर गुड़ाबांधा में 86 मतदान केंद्र हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के नये निर्देश के अनुसार जिला परिषद् उम्मीदारों का नामांकन जिला मुख्यालय में होगा. पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया था कि घाटशिला अनुमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंडों के जिला परिषद् उम्मीदवारों का नामांकन घाटशिला अनुमंडल मुख्यालय में होगा अौर घाटशिला अनुमंडल के प्रखंडों के लिए जिला परिषद् के लिए तय निर्वाची पदाधिकारी घाटशिला अनुमंडल में रह कर नामांकन लेंगे. लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है अौर जिला परिषद् उम्मीदवारों का नामांकन जिला मुख्यालय में कराने का निर्देश दिया है. बोड़ाम, पटमदा, पोटका के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा, जमशेदपुर के एडीसी सुनील कुमार, घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा के एडीएम बाल किशुन मुंडा, धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा के आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत जिला परिषद के निर्वाची पदाधिकारी हैं. प्रथम चरण का मतदान मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा में होना है जिसके लिए जिला परिषद का नामांकन एडीएम बाल किशुन मुंडा के कार्यालय में होगा. ——————नामांकन स्थल की होगी बेरिकेडिंग, वीडियो रिकार्डिंगजमशेदपुर: नामांकन स्थल की बेरिकेडिंग की जायेगी तथा नामांकन की वीडियो रिकार्डिंग करने के भी आदेश दिये गये हैं. प्रथम चरण के तीन प्रखंडों के जिला परिषद उम्मीदवारों का नामांकन एडीएम बाल किशुन मुंडा के कार्यालय में होगा इस लिए जिला मुख्यालय में भी बेरिकेडिंग की तैयारी शुरू कर दी गयी है.पंचायत समिति सदस्य का नामांकन तय निर्वाची पदाधिकारी द्वारा घाटशिला अनुमंडल में तथा मुखिया का अंचलाधिकारी अौर वार्ड मेंबर का बीडीअो द्वारा नामांकन लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें