बुजुर्गों ने चली ‘तेज चाल’फ्लैग : श्री अग्रसेन जयंती समाराेह : चौथे दिन तेज चाल समेत कई प्रतियोगिताएं लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से आयोजित श्री अग्रसेन जयंती समारोह के चाैथे दिन रविवार को तेज चाल स्पर्धा, क्ले से आकृति बनाअो, चित्रांकन, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताएं हुईं. तेज चाल स्पर्धा सुबह जुबली पार्क में और अन्य प्रतियोगिताएं बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में आयोजित की गयीं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीअो आलोक कुमार, अरुण बांकरेवाल, सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक भालोटिया, पूर्वांचल अध्यक्ष केदारमल पलसानिया, कोषाध्यक्ष राजेश रिंगासिया, महासचिव संतोष अग्रवाल, वासुदेव खेमका ने अग्रसेन महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. संचालन प्रभा पाड़िया ने किया. क्ले से आकृति बनाओ प्रतियोगिता में जज बबिता केडिया व नेहा अग्रवाल थीं. स्वस्थ शिशु व फैंसी ड्रेस स्पर्धा में टीकाकरण कार्ड व जन्म प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य था. स्वस्थ शिशु में जज डॉ आरके अग्रवाल तथा फैंसी ड्रेस की जज अनीता अग्रवाल थीं. मौके पर बजरंगलाल अग्रवाल, अशोक मोदी, सांवरलाल अग्रवाल, प्रकाश मोदी, राजेंद्र अग्रवाल, श्रवण काबरा, कैलाश काबरा, रमेश मूनका आदि मौजूद थे. ——————तेज चाल स्पर्धा विजयी (पुरुष वर्ग)25-40 वर्ष1. विवेक पुरीया2. मनोज खेमका3. अशोक रिंगासिया 41- 55 वर्ष1. कुलदीप संघी2.आनंद अग्रवाल3. अजय अग्रवाल55 वर्ष से ऊपर 1. रामातार अग्रवाल2.रमेश कुमार अग्रवाल3. शंकर अग्रवालमहिला वर्ग25-40 वर्ष1. डॉ दिशा चौधरी2.हंसा काबरा3. नीलम काबरा 41-55 वर्ष1. ममता मुरारका2.ममता काबरा3. राधिका ढांढनिया55 से ऊपर 1. प्रेमलता अग्रवाल 2.शांति देवी3. सविता काबरा सांत्वना पुरस्कार : मंजु देवी —————–आकृति बनाअो स्पर्धा1. जीतिसा नांगेतिया2.आस्था खीरवाल3. प्रांजल खेमकासांत्वना पुरस्कार : बानी नारायण ————चित्रांकन स्पर्धा1. श्रुति खेमका2.शोभा अग्रवाल3. कशिश अग्रवालसांत्वना पुरस्कार : निकिता शर्मा ——————-स्वस्थ शिशु व फैंसी ड्रेस स्पर्धास्वस्थ शिशु (0-2 वर्ष)1. प्रिसा अग्रवाल2.नैना गोयल3. वैभव काबरासांत्वना पुरस्कार : अहया झुनझुनवाला3-5 वर्ष1. वनिशा अग्रवाल2.गर्व अग्रवाल3. प्रियासी पोद्दार5-8 वर्ष1. श्लोक सारडा2.सिद्धी अग्रवाल3. कुश अग्रवालसांत्वना पुरस्कार : यश अग्रवालफैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (0-2 वर्ष)1. संभवी अग्रवाल (कृष्णा)2.शालिनी (टार्जन)3. आदया झुनझुनवाला (डिटॉल)सांत्वना पुरस्कार : बबया गोयल3-5 वर्ष1. वंशिका अग्रवाल (जंक फूज)2.यंशती चौधरी व हितांशी अग्रवाल3. अगया अग्रवाल5-8 वर्ष1. कनन चौधरी2.सुहानी अग्रवाल3. यश अग्रवाल—————–रसोई की रानी स्पर्धा1. नेहा काबरा2.नंदनी गढ़वाल व मधु अग्रवाल3. अदिति गढ़वालसांत्वना पुरस्कार : कुसुम अग्रवाल
BREAKING NEWS
Advertisement
बुजुर्गों ने चली ह्यतेज चालह्ण
बुजुर्गों ने चली ‘तेज चाल’फ्लैग : श्री अग्रसेन जयंती समाराेह : चौथे दिन तेज चाल समेत कई प्रतियोगिताएं लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से आयोजित श्री अग्रसेन जयंती समारोह के चाैथे दिन रविवार को तेज चाल स्पर्धा, क्ले से आकृति बनाअो, चित्रांकन, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताएं हुईं. तेज चाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement