जमशेदपुर: टाटा कंपनी के कर्मचारी अपनी कमाई छिपा रहे हैं. वह आयकर रिटर्न में सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. उक्त बातें आयकर विभाग के प्रिंसिपल आयुक्त श्याम कुमार ने गुरुवार को टाटा कंपनी के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही. प्रिंसिपल आयुक्त ने बताया कि कई कर्मचारी या अधिकारी अपने कार्य के अलावा दूसरे के नाम पर आमदनी करते हैं. हालांकि इसका जिक्र वह फाइल में नहीं करते हैं. वह जितना टैक्स देते हैं, उससे ज्यादा रिफंड लिया जाता है.
इसपर रोक लगाने की जरूरत है. विभाग आयकर चोरी करने वाले सरकारी विभाग सहित ठेका कंपनियों पर भी नकेल कसने जा रहा है. एेसे लोगों व कंपनियों को पकड़ने के लिए विभाग ने जाल बिछा दिया है. आयकर विभाग के अलग-अलग अंचलों को इसके लिए टास्क दिया गया है. आयकर आयुक्त श्याम कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि जो विभाग को धोखा दे रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.