17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादन के आधार पर टैक्स वसूलेगा विभाग

नरसिंह इस्पात का टैक्स व बिजली चोरी पर सेल्स टैक्स विभाग सख्त जमशेदपुर : चौका और शहर में स्थित नरसिंह इस्पात व अन्य कंपनियों के नाम पर करीब 250 करोड़ के बेनामी ट्रांजैक्शन की पुष्टि के बाद सेल्स टैक्स विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसे लेकर सेंट्रल एक्साइज के इंटेलिजेंस विभाग के […]

नरसिंह इस्पात का टैक्स व बिजली चोरी पर सेल्स टैक्स विभाग सख्त
जमशेदपुर : चौका और शहर में स्थित नरसिंह इस्पात व अन्य कंपनियों के नाम पर करीब 250 करोड़ के बेनामी ट्रांजैक्शन की पुष्टि के बाद सेल्स टैक्स विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसे लेकर सेंट्रल एक्साइज के इंटेलिजेंस विभाग के संयुक्त निदेशक देवाशीष साहू को पत्र लिखा है.
वहीं झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है कि बोर्ड ने धालभूमगढ़, चाकुलिया समेत आसपास के इलाके में कुछ कंपनियों पर कितनी की बिजली चोरी का मामला पकड़ा था. इससे पता चल पायेगा कि चोरी की बिजली से कितना उत्पादन किया गया था. इसके बाद टैक्स की वसूली सुनिश्चित की जायेगी.
सेल्स टैक्स विभाग ने बिजली बोर्ड के जरिये पता लगाया कि इन कंपनियों ने कितना उत्पादन किया. चौका, कोलकाता व जमशेदपुर के पांच से अधिक ठिकानों पर सेंट्रल एक्साइज के विजिलेंस विभाग ने बीते शनिवार व रविवार को छापामारी की. इस दौरान प्रारंभिक जांच में करीब 250 करोड़ रुपये का बेनामी ट्रांजैक्शन का पता चला था.
इसका खुलासा हुआ कि करीब 250 करोड़ रुपये के फरजी दस्तावेज और कंपनियों के माध्यम से कारोबार किया गया है. इसके लिए किसी तरह की एक्साइज ड्यूटी सरकार को नहीं दिखायी गयी. 20 करोड़ रुपये का टैक्स चोरी प्रारंभिक जांच में पाया गया था.
सौर ऊर्जा ऐसे तो नहीं पैदा होगी!
पर्यावरण संरक्षण के लिए केंद्र व राज्य सरकार सौर ऊर्जा के उपयोग पर विशेष जोर दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को खूंटी में सोलर ऊर्जा प्लांट का उदघाटन के मौके पर कहा था कि झारखंड ने इस दिशा में बेहतर पहल की है.
वहीं राज्य के विभिन्न संस्थानों में पूर्व से लगे सोलर प्लेट देखरेख और प्रशासन की उदासीनता के कारण बेकार हो गये हैं. एक ओर सरकार इसे बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी ओर मौजूद सिस्टम को बचाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. शहर में कई ऐसे मामले सामने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें