19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन-सिंगापुर की तर्ज पर होगी बाजारों की सफाई

जमशेदपुर: शहर के बाजारों -मार्केट काॅम्पलेक्स के आसपास की साफ-सफाई सिंगापुर अौर चीन की तरह उच्च स्तरीय होगी. यह बीड़ा टाटा स्टील के पूर्व डिप्टी एमडी डॉ टी मुखर्जी, समाजसेवी बेली बोधनवाला, टाटा स्टील के पूर्व वीपी( मानव संसाधन) निरूप मोहंती, आरके अग्रवाल जैसे प्रबुद्ध नागरिकों ने उठाया है. इस टीम में शहर के अन्य […]

जमशेदपुर: शहर के बाजारों -मार्केट काॅम्पलेक्स के आसपास की साफ-सफाई सिंगापुर अौर चीन की तरह उच्च स्तरीय होगी. यह बीड़ा टाटा स्टील के पूर्व डिप्टी एमडी डॉ टी मुखर्जी, समाजसेवी बेली बोधनवाला, टाटा स्टील के पूर्व वीपी( मानव संसाधन) निरूप मोहंती, आरके अग्रवाल जैसे प्रबुद्ध नागरिकों ने उठाया है.

इस टीम में शहर के अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं. 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर इस सफाई अभियान की शुरुआत बिष्टुपुर पोस्टल पार्क से होगी. इस कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को अतिथि बनाने के लिए डॉ टी मुखर्जी अौर निरूप मोहंती ने सोमवार को उपायुक्त से मुलाकात की तथा योजना की जानकारी दी. योजना के बारे में बताया कि बाजार अौर मार्केट काॅम्लेक्स के आसपास लोग कचरे उठा कर इसलिए डस्टबीन में नहीं डालते क्योंकि इसके लिए उन्हें नीचे झुकना पड़ेगा तथा दूसरा कारण कचरा उठा कर डस्टबीन में डालने से हाथ गंदा होगा.

इस दोनों समस्या से निजात के लिए लंबे बांस का चिमटी तैयार किया गया है. इस चिमटी से जमीन पर गिरे हुए प्लास्टिक अौर कचरे को उठा कर डस्टबीन में बिना झुके उठाया जा सकेगा तथा डस्टबीन में डालने से हाथ भी गंदा नहीं होगा. बांस की चिमटी का इस्तेमाल सिंगापुर अौर चीन में किया गया था अौर सफाई के लिए काफी सफल हुआ है. इस तरह के 15 सौ बांस की चिमटी मंगायी गयी है जिसे 2 अक्तूबर को बिष्टुपुर समेत अन्य बाजारों में वितरित की जायेगी. 2 अक्तूबर को बिष्टुपुर पोस्टल पार्क से इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत होगी जिसमें स्कूल के बच्चे अौर शहर के विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठन के लोग शामिल होंगे. शुभारंभ कार्यक्रम के बाद शहर के प्रबुद्ध नागरिक व सामाजिक संगठनों के लोग स्वयं बांस की चिमटी से बाजार की सफाई करेंगे. साथ ही चिमटी दुकानदारों को वितरित की जायेगी, ताकि वे इसके सहारे नियमित रूप से सफाई कर सकें. इस अभियान से दुकानदारों को भी जोड़ा जायेगा, ताकि शहर के बाजार साफ-सुथरा रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें