जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित पिंकी होटल के पास देवानंद साहू पर रुपये लेनदेन के विवाद में चाकू से जानलेवा हमला किया गया. घायल देवानंद को इलाज के लिए टीएमएच के सीसीयू में भर्ती कराया गया. घटना शनिवार रात साढ़े नौ बजे की है.
इस संबंध में उलीडीह थाने में देवानंद के भांजे पंकज गुप्ता ने जितेंद्र यादव, धर्मेद्र यादव, राजेंद्र यादव, संतोष यादव और कृष्णा के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने धर्मेद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके पहले उसे मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. वहां भी धर्मेद्र ने हंगामा किया. घायल और जेल जाने वाले भाजपा कार्यकर्ता हैं. दर्ज मामले के मुताबिक देवानंद का परसुडीह मंडी में पशु आहार का कारोबार है.
वह शनिवार रात साढ़े नौ बजे पिंकी होटल पर सिंघाड़ा खरीदने गया था. इसी बीच देवानंद के साथ कुछ लोग मारपीट करने लगे और चाकू से हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक जितेंद्र यादव ने देवानंद से 20 हजार रुपये उधार लिये थे. रुपये वापस मांगने पर ही उस पर हमला किया गया. घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह, प्रभाकर साहू, विजय ओझा, विजय सिंह, टोनी सिंह ने टीएमएच जाकर देवानंद की स्थिति का जायजा लिया.