जमशेदपुर: जापानी बुखार (जापानी इंसेफेलाइटिस) के मरीज सागर कुमार लाल (7) की मर्सी अस्पताल के आइसीयू में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी.
2013 में जापानी बुखार से हुई यह पहली मौत है. फिलहाल जापानी बुखार के पांच व डेंगू के पांच मरीजों का इलाज टीएमएच, टेल्को अस्पताल, मर्सी अस्पताल, हरपाल सिंह नर्सिग होम, लाइफ लाइन नर्सिग होम में चल रहा है. सर्विलेंस अधिकारी ने तीन दिन पूर्व डेंगू व जापानी बुखार के 13 संदिग्ध मरीजों के रक्त नमूने जांच के लिए एमजीएमसीएच भेजे थे.
जिसमें से तीन को डेंगू व पांच को जापानी बुखार की पुष्टि कर दी गयी है. जबकि टीएमएच में हुई जांच में डेंगू के दो मरीज मिले हैं. जिला व उसके आसपास तेजी से फैल रहे जापानी बुखार व डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों व नर्सिग होम को अलर्ट कर दिया है.
जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल ने पत्र जारी कर जापानी बुखार व डेंगू का संदिग्ध मामला मिलने पर सर्विलेंस विभाग को सूचित करने का निर्देश भी दिया है.