20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरही से बहरागोड़ा तक बनायी मानव श्रृंखला

जमशेदपुर: झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बरही से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला बनायी. बारिश के बावजूद इनके उत्साह में कमी नहीं दिखी. शहर से हजारों आजसू कार्यकर्ता एनएच 33 पहुंचे. इनमें महिलाएं, बच्चे, मजदूर, अधिवक्ता, व्यवसायी थे. इस दौरान ढोल-नगाड़े बजाये गये और कलाकारों […]

जमशेदपुर: झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बरही से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला बनायी. बारिश के बावजूद इनके उत्साह में कमी नहीं दिखी.

शहर से हजारों आजसू कार्यकर्ता एनएच 33 पहुंचे. इनमें महिलाएं, बच्चे, मजदूर, अधिवक्ता, व्यवसायी थे. इस दौरान ढोल-नगाड़े बजाये गये और कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. विधायक रामचंद्र सहिस एवं उमाशंकर रजक ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र सहिस, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रोडेया सोरेन, सुनील महतो, कोल्हान प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, जिला प्रवक्ता बाबर खान, चंद्रगुप्त सिंह, स्वपन कुमार सिंहदेव, संजय सिंह, प्रवीण मजूमदार, कन्हैया सिंह, चुनका मार्डी, राजेंद्र सोनकर, चंद्रेश्वर पांडेय, संतोष सिंह, क्रांति सिंह, मुकेश प्रसाद, पार्षद सुनीता साह आदि शामिल हुए.

एक किमी लंबा बैनर
इस दौरान एक किमी लंबा बैनर आकर्षण का केंद्र रहा. डिमना चौक से लगे उक्त बैनर पर विशेष राज्य का दर्जा देने संबंधी मांग लिखी हुई थी. सैकड़ों आजसू कार्यकर्ताओं ने बैनर पकड़ रखा था.

एयरक्राफ्ट से पुष्प वर्षा
आजसू के केंद्रीय सचिव नंदू पटेल ने मानव श्रृंखला बनाने वाले कार्यकर्ताओं पर एयरक्राफ्ट से पुष्प वर्षा की. चिलगू से घाटशिला तक फूल बरसाये गये.

सुबह से ही एनएच रहा जाम
मानव श्रृंखला के कारण सुबह से ही एनएच जाम रहा. वहां बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

कई रूटों पर बसें नहीं चलीं
घाटशिला, बहरागोड़ा, पटमदा, मुसाबनी मार्ग पर भी बसें नहीं चलीं. टाटा-रांची मार्ग पर 35 में से 12 बसें ही चलीं.

शहर में यात्री रहे परेशान
बुधवार को शहर से मिनी व सिटी बसें नदारद रहीं. ज्यादातर बसें आजसू के कार्यक्रम के लिए बुक थीं. वाहन नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

प्रशासन पर आरोप
एनएच पर बड़े वाहनों का परिचालन होने से आजसू कार्यकर्ताओं में रोष देखा गया. डिमना चौक में सभा कर आजसू नेताओं ने प्रशासन पर पछपात करने का आरोप लगाया.

सीतारामडेरा मंडल
आजसू के सीतारामडेरा मंडल के 300 कार्यकर्ता मानव श्रृंखला में शामिल हुए. इनमें मुकेश प्रसाद, बादल मुखी, जयदीप सेनगुप्ता, नरेश मुखी, सुबोध नामता, सोन्कु महतो, जीतू मुखी, अरविंद कालिंदी आदि थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel