जमशेदपुर : टेल्को के गुलमोहर स्कूल के पास शुक्रवार को छात्रा से छेड़खानी की गयी. इसकी शिकायत के बाद पुलिस स्कूल गेट पर पहुंची. छात्रा ने पुलिस को आरोपी युवक की बाइक का नंबर दिया. बाइक नंबर के आधार पर पुलिस का पता चला कि युवक का नाम सी मिश्र है.
वह टेल्को क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस युवक की तलाश में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक सी मिश्र छात्रा को स्कूल आने-जाने के क्रम में रास्ते में रोकता था. छात्रा ने कई बार इसका विरोध किया.
शुक्रवार को गुलमोहर स्कूल सहित टेल्को पुलिस की टीम ने क्षेत्र के हिलटॉप स्कूल, एलएफएस स्कूल, विद्याभारती चिन्मया विद्यालय के समक्ष भी अड्डाबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. टेल्को थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि स्कूलों के समक्ष अड्डाबाजी हो रही है.