20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहाली में कर्मचारी पुत्रों को प्राथमिकता

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारी पुत्रों को हर बहाली में प्राथमिकता मिलेगी. यह बात कंपनी के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने मंगलवार को एमडी ऑनलाइन में कही. कमेटी मेंबर जे आदिनारायण ने यह मुद्दा उठाया था. वहीं, एमके सिंह ने बारीडीह में बनने वाले मणिपाल मेडिकल कॉलेज में कंपनी कर्मचारियों को प्राथमिकता देने की […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारी पुत्रों को हर बहाली में प्राथमिकता मिलेगी. यह बात कंपनी के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने मंगलवार को एमडी ऑनलाइन में कही. कमेटी मेंबर जे आदिनारायण ने यह मुद्दा उठाया था. वहीं, एमके सिंह ने बारीडीह में बनने वाले मणिपाल मेडिकल कॉलेज में कंपनी कर्मचारियों को प्राथमिकता देने की मांग की. इस पर एमडी ने कहा कि बातचीत चल रही है. कर्मचारियों व उनके बच्चों को उसमें प्राथमिकता दिलायी जायेगी.

सेफ्टी का मुद्दा उठा
कमेटी मेंबर संजय सिंह ने पिलेट प्लांट में रोड सेफ्टी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कुछ गैस भी वहां से आता है, जिसको दुरुस्त करने की जरूरत है. इस पर एमडी ने तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया.

झरिया का दौरा होगा
झरिया से एसएस जामा ने एमडी हेमंत मधुसूदन नेरुरकर से टीवी नरेंद्रण के साथ वहां का दौरा करने की अपील की. इस पर एमडी ने कहा कि वे लोग जरूर आयेंगे.

नहीं मिली स्कॉलरशिप
लाइम प्लांट के कर्मचारी पीसी प्रसाद ने कहा कि उनके पुत्र का चयन आइआइटी में हो चुका है. उनके बेटे को मिलेनियम स्कॉलरशिप नहीं मिली है. उसने झारखंड बोर्ड से इंटर पास किया और को-ऑपरेटिव कॉलेज का टॉपर भी रहा, लेकिन आइसीएसइ से उसकी तुलना की गयी. इस कारण स्कॉलरशिप नहीं मिल पायी. इसके पैमाने पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. इस पर एमडी ने कहा कि वे इस मुद्दे को जीएम आइआर आरपी सिंह के पास रखें, जिसके आधार पर बातचीत की जायेगी.

बिल्डिंग में खामियां
एचएसएम के शेखर पॉल ने कहा कि उनके प्लांट के बगल में दो करोड़ की लागत से बिल्डिंग बनी है, लेकिन उसमें कई खामियां हैं. उन्हें दूर किया जाये.

क्वार्टर दुरुस्त होंगे
कोक प्लांट के करम अली खान ने कहा कि क्वार्टरों में पानी रिस रहा है. कैंटीन में इस्तेमाल हो रहे तेल की क्वालिटी सही नहीं है. इस पर जुस्को एमडी ने कहा कि बरसात के बाद इसको लेकर काम तेज किया जायेगा.

ट्रेनिंग शुरू की जाये
कमेटी मेंबर एमके सिंह ने कहा कि एलडी 2 स्लैब कास्टर के रिफ्रेक्टरीज में स्टील लैडर का रिकॉर्ड उत्पादन किया गया है. रिफ्रेक्टरीज को लेकर ट्रेनिंग शुरू करायी जाये. इस पर एमडी ने कहा कि यह सुझाव अच्छा है. इस पर जरूर विचार होगा.

पुरानी कार की बिक्री में समानता रहे
एमइडी इलेक्ट्रिकल के एसए हक ने कहा कि पुरानी कार की बिक्री में समानता जरूरी है. प्रबंधन के अधिकारियों को ज्यादा प्राथमिकता मिलती है जबकि कर्मचारियों को कम. इस पर ध्यान दिया जाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel