वरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर होकर दिल्ली और मुंबई रूट पर चलने वाली ट्रेनें बुधवार को 5 से 15 घंटे तक लेट से चली. इससे हजारों यात्री परेशान हुए. पुरी-नयी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस 15 घंटे लेट से बुधवार रात साढ़े दस बजे के बाद टाटानगर पहुंची. वहीं पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 11 घंटे लेट से बुधवार शाम सवा पांच बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. इस कारण कई यात्रियों ने टाटा स्टेशन में टिकट कैंसल करवाया. वहीं कई यात्रियों व फौजी को दूसरे ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी. मालूम हो कि तीन घंटे व उससे ज्यादा ट्रेन लेट होने पर रिफंड में पूरा पैसा लेने का प्रावधान है. इसके अलावा हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस पांच घंटे लेट से टाटानगर पहुंची. इस कारण टाटानगर रेल पुलिस की एस्कोर्ट पार्टी ट्रेन में नहीं जा सकी.———–टेंपो हटाने की मांग जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन के इन गेट के समीप सुबह से रात तक अवैध रूप से टेंपो का जमावड़ा लग रहा है. इससे यात्रियों को स्टेशन आने में रोजाना दिक्कत हो रही है. उसे हटाने के लिए टाटा स्टेशन उप अधीक्षक मलय मल्लिक ने आरपीएफ थाना प्रभारी से शिकायत कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.——–टाटा स्टेशन पर एड्स जागरूकता कैंपजमशेदपुर. टाटा स्टेशन पर बारीडीह के एक स्थानीय एनजीओ की ओर से बुधवार के एड्स जागरूकता के लिए कैंप लगाया गया. इस मौके पर लोगों को जादू दिखाकर दर्जनों यात्रियों को रोग, रोग से बचाव की जानकारी दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
नीलांचल 15, पुरुषोतम 11 व गीतांजलि पांच घंटे लेट
वरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर होकर दिल्ली और मुंबई रूट पर चलने वाली ट्रेनें बुधवार को 5 से 15 घंटे तक लेट से चली. इससे हजारों यात्री परेशान हुए. पुरी-नयी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस 15 घंटे लेट से बुधवार रात साढ़े दस बजे के बाद टाटानगर पहुंची. वहीं पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 11 घंटे लेट से बुधवार शाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement