19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व समाप्त करने में सभी राजनीतिक दल शामिल : सुगनाथ

लोगों को विस्थापित नहीं होने देंगे : सुगनाथ प्रतिनिधि, राजनगरआदिवासी सेंगेल अभियान का पंचायत स्तरीय बैठक रोला क्लब भवन में दावना पंचायत कमेटी के महिला मोरचा अध्यक्ष नमोनी टुडू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी सेंगेल अभियान के जिला संयोजक सुगनाथ हेंब्रम उपस्थित थे. मुख्य अतिथि सुगनाथ हेंब्रम […]

लोगों को विस्थापित नहीं होने देंगे : सुगनाथ प्रतिनिधि, राजनगरआदिवासी सेंगेल अभियान का पंचायत स्तरीय बैठक रोला क्लब भवन में दावना पंचायत कमेटी के महिला मोरचा अध्यक्ष नमोनी टुडू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी सेंगेल अभियान के जिला संयोजक सुगनाथ हेंब्रम उपस्थित थे. मुख्य अतिथि सुगनाथ हेंब्रम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में आदिवासी मूलवासी समाप्त होने की कगार पर है. जिसके जिम्मेवार यहां के सभी राजनीतिक दल है. चाहे वो सरकार में हो या विपक्ष में क्योंकि राजनीतिक दल कभी भी सीएनटी एक्ट,भाषा, डोमिसाइल को लागू करने के पक्ष में नहीं रहे. सभी पार्टी अपना भला के साथ कुरसी के लिए राजनीति करते हैं और कॉरपोरेट घरानों के दलाल हैं. उन्होंने कहा कि सरायकेला, चाईबासा एवं चक्रधरपुर में स्टील प्लांट के नाम पर आदिवासियों की जमीन लूटेगी और भूमि पुत्रों को यहां से विस्थापित किया जायेगा तथा बाहर के लोगों को बसाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को विस्थापित नहीं होने देंगे. इसके लिए आंदोलन की जरूरत होगी तो आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी सात जुलाई को सीदाडीह हाट मैदान में विशाल आम सभा का आयोजन किया गया है. बैठक में छीता सोरेन, मानको मार्डी, धानो सोरेन, सोनाराम हेंब्रम, सालखू टुडू, मानका हेम्ब्रम, भीम हेम्ब्रम, बाबूराम किस्कू, रंजीत मार्डी, हाडि़या टुडू, पूर्ण चांद बास्के, सुनील सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें