संवाददाता. जमशेदपुर सिंदूरिया समाज-सेवा सोसायटी ने सिंदुरिया समाज के बैनर तले 25 जून को गांधी घाट में संपन्न बैठक को अवैध ठहराया है तथा इसे वैश्य जाति के कुछ लोगों द्वारा सिंदुरिया समाज में घुसपैठ कर आरक्षण का लाभ उठाने की साजिश करार दिया है. शनिवार को जुबिली पार्क में सिंदुरिया समाज-सेवा सोसाइटी की बैठक हुई. इसमें जिला के पूर्व अध्यक्ष दशरथ प्रसाद श्रीवास्तव, झारखंड प्रदेश के महासचिव वैद्य महेश चंद्र प्रसाद एवं सचिव अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ व युवा शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए रामेश्वर प्रसाद एवं श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि 25 जून को जिन लोगों ने बैठक की वे कैथल वैश्य( कैथ बनिया )समाज से हैं. वे सिंदुरिया समाज में घुसपैठ कर समाज को मिले आरक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि गांधी घाट से घोषित अध्यक्ष नारायण प्रसाद दास स्वयं कैथल वैश्य समाज से आते हैं. उन्होंने बताया कि उक्त कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष 15 सूत्री मांग पत्र सौंपने की जो बात की जा रही है यह भी अवैध है. बैठक में आशीष कुमार के सुझाव पर 30 जून को एक वृहद बैठक करने का निर्णय लिया गया जिसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां के लोग उपस्थित होंगे. बैठक डॉ दीन दयाल उपाध्याय भवन साकची जेल चौक के सामने होगी. बैठक में बंटी श्रीवास्तव, गौरी श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, बिल्लू कुमार, विकास श्रीवास्तव, बाबा भरत लान, अशोक कुमार सिंदुरिया, मदन लाल श्रीवास्तव, सूरज कुमार, नंदू लाल, गोपाल बाबू, धनंजय श्रीवास्तव, सत्येंद्र लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिंदुरिया समाज के बैनर तले हुई बैठक अवैध : रामेश्वर
संवाददाता. जमशेदपुर सिंदूरिया समाज-सेवा सोसायटी ने सिंदुरिया समाज के बैनर तले 25 जून को गांधी घाट में संपन्न बैठक को अवैध ठहराया है तथा इसे वैश्य जाति के कुछ लोगों द्वारा सिंदुरिया समाज में घुसपैठ कर आरक्षण का लाभ उठाने की साजिश करार दिया है. शनिवार को जुबिली पार्क में सिंदुरिया समाज-सेवा सोसाइटी की बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement