27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुचित्रा हांसदा को युवा साहित्य पुरस्कार – फोट ो डीएस 4 असंपादित

संवाददाता,जमशेदपुर साहित्य अकादमी नयी दिल्ली ने संताली भाषा के लिए सुचित्रा हांसदा को युवा साहित्य पुरस्कार देने की घोषणा की है. 32 वर्षीय सुचित्रा हांसदा पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले के जामदा गांव की रहने वाली है. उन्हें यह पुरस्कार उनकी कविता संग्रह बेड़ा आहला के लिए मिला है. वर्तमान में सुचित्रा हांसदा पेशे से […]

संवाददाता,जमशेदपुर साहित्य अकादमी नयी दिल्ली ने संताली भाषा के लिए सुचित्रा हांसदा को युवा साहित्य पुरस्कार देने की घोषणा की है. 32 वर्षीय सुचित्रा हांसदा पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले के जामदा गांव की रहने वाली है. उन्हें यह पुरस्कार उनकी कविता संग्रह बेड़ा आहला के लिए मिला है. वर्तमान में सुचित्रा हांसदा पेशे से एक शिक्षिका है. वह पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के डांकुनी में एक हाई स्कूल में भूगोल विषय की शिक्षिका है. उसने पानपुर शशिभूषण हाई स्कूल-हावड़ा से मैट्रिक किया है. स्नातक की पढ़ाई राजा नरेंद्रलाल खान महिला कॉलेज मिदनीपुर से की है. वह वर्तमान में बीएड की भी पढ़ाई कर रही है. उनका विवाह वर्ष 2008 विवाह हो चुका है. उनके पति भी हुगली में ही एक हाई स्कूल शिक्षक हैं. स्कूली जीवन से ही था लिखने का शौकसुचित्रा हांसदा बताती है कि जब वह पांचवीं-छठवीं कक्षा में थी, तभी से ही उन्हें कविता व कहानी लिखने शौक था. स्कूल-कॉलेज समेत अन्य कई पत्र-पत्रिकाओं में उनकी रचनाएं छप चुकी है. उनकी लिखी कविता व कहानी को हमेशा पत्रिकाओं में प्रमुखता से छापा जाता था. जिससे लेखनी के प्रति उनका रूचि बढ़ता गया है. उनके पति ने उन्हें उनके कविताओं को पुस्तक का शक्ल देने की सलाह दी. उसने 42 कविताओं के संग्रह पुस्तक-बेड़ा आहला प्रकाशित किया. संयोग से उन्हें उनके पहली पुस्तक में साहित्य अकादमी का युवा पुरस्कार मिल गया. वह बताती है कि उन्होंने साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलने का कभी कल्पना नहीं किया था. उन्हें तो बस अपनी रचना को पुस्तक का शक्ल देकर जन-जन तक पहुंचाना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें