कोल्हान : वन क्षेत्र से हटेंगे अतिक्रमण, लगेंगे पौधेफोटो हैफ्लैग-आरसीसीएफ ने कोल्हान के सभी पदाधिकारियों के साथ की बैठक- मानसून की रणनीति तैयार कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के जंगलों में मॉनसून के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये जायेंगे. वहीं वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाये जायेंगे. उक्त आदेश कोल्हान के आरसीसीएफ शशिनंद कुलनियार ने सभी डीएफओ को दिये. श्री कुलनियार ने मंगलवार को कोल्हान के सभी डीएफओ और अधिकारियों के संग करीब पांच घंटे तक समीक्षात्मक बैठक की. इसमें एक-एक जंगल व वहां की गतिविधियों की जानकारी ली गयी. इस दौरान आरसीसीएफ ने सभी डीएफओ को निर्देश दिया कि मानसून को देखते हुए पौधारोपण का काम में तेजी लायें. इससे बरसात के मौसम में पौधे पेड़ बनकर तैयार हो सके.उन्होंने विभिन्न किस्म के पौधे लगाने को कहा, जिससे पर्यावरण संतुलन में लाभ हो. उन्होंने अतिक्रमण और अवैध तरीके से वन भूमि की खरीद-बिक्री रोकने के लिए रिपोर्ट भेजने को कहा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो मामले कोर्ट में लंबित नहीं हैं, वहां से तुरंत अतिक्रमण हटाया जाये. वन भूमि की खरीद-बिक्री करने वालों पर सीधे एफआइआर दर्ज किया जाये. पावरग्रिड के नये पावर लाइन को मिलेगी मंजूरी पावरग्रिड के नये पावर लाइन के लिए काफी वनभूमि का अधिग्रहण होना है. इसे लेकर जो वैकल्पिक जमीन देने की बात की जा रही है, उसका वेरिफिकेशन तत्काल करने को कहा गया है. ताकि काम में अड़चन न हो. बैठक में बिजली विभाग और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अधिकारियों को भी बुलाया गया था. इस दौरान तय किया गया कि जो भी अड़चनें है, उसे दूर किया जायेगा. नये पावर लाइन की स्थापना का रास्ता साफ किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
चाईबासा व घाटशिला के लिए
कोल्हान : वन क्षेत्र से हटेंगे अतिक्रमण, लगेंगे पौधेफोटो हैफ्लैग-आरसीसीएफ ने कोल्हान के सभी पदाधिकारियों के साथ की बैठक- मानसून की रणनीति तैयार कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के जंगलों में मॉनसून के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये जायेंगे. वहीं वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाये जायेंगे. उक्त आदेश कोल्हान के आरसीसीएफ शशिनंद कुलनियार ने सभी डीएफओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement