संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल को प्रोन्नति देकर उपाध्यक्ष बनाया गया है. वर्तमान में एबी लाल वरीय महाप्रबंधक के पद पर थे. इससे पूर्व वे टीएमएल ड्राइव लाइन के सीइओ रह चुके हैं. उनकी पत्नी भारती लाल मानसी क्लब की अध्यक्ष हैं. संपत कुमार बने वरीय महाप्रबंधकटीएमएल ड्राइव लाइन के सीइओ संपत कुमार को वरीय महाप्रबंधक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. प्रमोद चौधरी बने महाप्रबंधकटीएमएल ड्राइव लाइन में प्रमोद चौधरी को भी प्रोन्नति देकर डीजीएम (प्लानिंग) से जीएम बनाया गया है. किरण नरेंद्र बनी डीजीएम टीएमएल ड्राइव लाइन की क्वालिटी हेड किरण नरेंद्र को उप महाप्रबंधक (डीजीएम) के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. टाटा मोटर्स में क्वालिटी विभाग में सहायक महाप्रबंधक किरण नरेंद्र को कुछ माह पहले टीएमएल ड्राइव लाइन भेजा गया था. टाटा मोटर्स में पदाधिकारियों की प्रोन्नतिटाटा मोटर्स में सुब्रतो चौधरी को उप महाप्रबंधक (डीजीएम) से महाप्रबंधक बनाया गया है. अजय कुमार को एजीएम से डीजीएम बनाया गया वहीं राजीव बंसल को भी एजीएम से डीजीएम बनाया गया है. टाटा मोटर्स : कई को मिली निराशाटाटा मोटर्स में कई पदाधिकारियों को प्रोन्नति नहीं मिली है. एडमिनिस्ट्रेशन हेड रंजीत धर, एचआर के सहायक महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, सिक्युरिटी विभाग के एनएस कादयान को भी प्रोन्नति दिये जाने की उम्मीद लगायी जा रही थी, लेकिन सूची में उनका नाम शामिल नहीं था.
BREAKING NEWS
Advertisement
एबी लाल बने टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (फाईल फोटो लगा दिजिएगा)
संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल को प्रोन्नति देकर उपाध्यक्ष बनाया गया है. वर्तमान में एबी लाल वरीय महाप्रबंधक के पद पर थे. इससे पूर्व वे टीएमएल ड्राइव लाइन के सीइओ रह चुके हैं. उनकी पत्नी भारती लाल मानसी क्लब की अध्यक्ष हैं. संपत कुमार बने वरीय महाप्रबंधकटीएमएल ड्राइव लाइन के सीइओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement