पुलिस को टाइम टू टाइम काम का निष्पादन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में भी सिदगोड़ा अंचल कार्यालय का निरीक्षण करेंगे.
Advertisement
निर्देश का पालन नहीं कर रहे जूनियर : डीआइजी
जमशेदपुर: कोल्हान डीआइजी आरके धान ने बुधवार को दिन में सिदगोड़ा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुराने मामलों को लंबित पाया. सवा दो घंटे तक निरीक्षण के दौरान उन्होंने जूनियर पदाधिकारियों द्वारा कार्यो के प्रति उदासीनता दिखी. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जूनियर पदाधिकारी दिशा- निर्देश का पालन नहीं कर रहे […]
जमशेदपुर: कोल्हान डीआइजी आरके धान ने बुधवार को दिन में सिदगोड़ा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुराने मामलों को लंबित पाया. सवा दो घंटे तक निरीक्षण के दौरान उन्होंने जूनियर पदाधिकारियों द्वारा कार्यो के प्रति उदासीनता दिखी. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जूनियर पदाधिकारी दिशा- निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं. उनपर अब कार्रवाई ही एकमात्र रास्ता है.
जुगसलाई, बिष्टुपुर, साकची के ट्रैफिक बूथों पर तैनात जवान पर होगी कार्रवाई. डीआइजी ने बीती रात जुगसलाई, बिष्टुपुर तथा साकची के ट्रैफिक बूथों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रात नौ बजे के बाद से अधिकांश ट्रैफिक बूथ पर तैनात जवान को गायब देखा. इस पर उन्होंने नाराजगी दिखायी. डीआइजी ने कार्रवाई के लिए ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया है. जानकारी देते हुए डीआइजी आरके धान ने बताया कि रात 10 बजे नो इंट्री हटने का समय है. ऐसे में नौ बजे के बाद ट्रैफिक बूथ से जवान का गायब होना बरदाश्त नहीं किया जायेगा.उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी तथा सिटी डीएसपी को क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई दिशा निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement