इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों को 27 हजार रुपये वेतन दिया जायेगा. एमजीएम अस्पताल में फिलहाल 52 डॉक्टर कार्यरत हैं. अस्पताल के ओपीडी में रोजाना औसतन 600 सौ मरीज आते हैं. वहीं इनडोर में करीब साढ़े तीन सौ मरीजों का इलाज किया जाता है. डॉक्टरों की संख्या कम होने के कारण परेशानी होती है.
Advertisement
एमजीएम : अनुबंध पर बहाल होंगे 70 डॉक्टर
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अनुबंध पर बहाली का निर्णय लिया है. इसके तहत सभी विभागों में कुल 70 डॉक्टर नियुक्त किये जायेंगे. इसके लिए अस्पताल ने प्रक्रिया पूरी कर ली है. जल्द ही विज्ञापन निकाला जायेगा. इसमें 64 वर्ष तक के डॉक्टर आवेदन […]
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अनुबंध पर बहाली का निर्णय लिया है. इसके तहत सभी विभागों में कुल 70 डॉक्टर नियुक्त किये जायेंगे. इसके लिए अस्पताल ने प्रक्रिया पूरी कर ली है. जल्द ही विज्ञापन निकाला जायेगा. इसमें 64 वर्ष तक के डॉक्टर आवेदन कर सकते हैं.
तीन साल का अनुभव जरूरी: आवेदन करने वाले डॉक्टर को कम से कम तीन साल का अनुभव होना जरूरी है. वहीं डेंटल विभाग के लिए कम से कम चार वर्ष का अनुभव जरूरी है. ये डॉक्टर एक साल के लिए नियुक्त होंगे. उनका कार्य संतोष जनक होने पर उनकी सेवा बढ़ायी जायेगी. आवेदक का झारखंड में निबंधित होना जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement