25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादूगोड़ा यूसिल के डांस ग्रुप का ओडि़शा मे जलवा

फोटो जादू-1- ट्राफी के साथ डांस ग्रुप।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा के बच्चे अब पूरे देश मे डांस का हुनर दिखा रहे हैं एवं जादूगोड़ा का नाम रोशन कर रहे हैं. जहां ईचड़ा गांव के जय पात्रो ने जीटीवी के डांस इंडिया डांस प्रतियोगिता मे टोपी पाकर क्व ालिफाई किया और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया. वहीं […]

फोटो जादू-1- ट्राफी के साथ डांस ग्रुप।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा के बच्चे अब पूरे देश मे डांस का हुनर दिखा रहे हैं एवं जादूगोड़ा का नाम रोशन कर रहे हैं. जहां ईचड़ा गांव के जय पात्रो ने जीटीवी के डांस इंडिया डांस प्रतियोगिता मे टोपी पाकर क्व ालिफाई किया और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया. वहीं दूसरी ओर यूसिल के सामुदायिक भवन मे हमेशा डांस की तैयारी करने वाले ग्रामीण प्रतिभा शिव पात्रो के नेतृत्व मे एफजी वारीयर्स जादूगोड़ा के डांस ग्रुप ने ओडि़शा के सबसे बड़े डांस प्रतियोगिता एंलीडेड मेगा डांस चैंपियनशिप मे उपविजेता रहे एवं इन्हे विशाल ट्राफी एवं नकद 7000 रुपये पुरस्कार के रूप मे मिला. यह प्रतियोगिता राउरकेला मे हुआ एवं विजेता ओडि़शा का हुड ब्रदर हुड को मिला. इस प्रतियोगिता मे जज के रूप मे इंडिया गोट टेलेंट के विजेता प्रिंस डांस ग्रुप के कोरियोग्राफर टी कृष्णा रेड्डी थे.इसमंे बिहार ए झारखंड ए बंगाल के प्रतिभागी शामिल हुए. एफजी वारीयर्स ग्रुप मे छह सदस्य थे, जिनमे शिव पात्रो ए सूरज उरांव ए शिमन उरांव ए अनिल हो ए किसान मांझी ए प्रकाश पात्रो शामिल थे. इनकी इस सफलता पर सामुदायिक केंद्र के अध्यक्ष सह वरीय सुरक्षा अधिकारी यूसिल के जीसी नयाक ने कहा कि यह ग्रुप कड़ी मेहनत करता है एवं इनकी सफलता से हम सब गौरवान्वित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें