जमशेदपुरः जो राजनीतिक दल ब्राह्मणों की हित की सोचेगा व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगा, समाज उसे ही लोकसभा व विधानसभा चुनाव में समर्थन करेगा.
यह बात झारखंड ब्राह्मण शक्ति संघ के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने कही. वह गुरुवार को निर्मल गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 12 मई को राज्य के सभी जिलों में भगवान परशुराम की जयंती गौरव दिवस के रूप में मनायी जायेगा. यहां टिनप्लेट स्थित द साउथ इंडियन एसोसिएशन हॉल में कोल्हान स्तरीय समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें कोल्हान में रहनेवाले विभिन्न प्रांतों के ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम के पश्चात संघ अपनी मांगों से समर्थन में सभी राजनीतिक दलों को एक ज्ञापन सौंपेगा. ब्राह्मण समाज की मांगों को अपने राजनीतिक घोषणा पत्र में शामिल करनेवालों को ही चुनाव में समर्थन किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में संघ के अशोक पांडेय, अमलेश पांडेय, रामचंद्र झा, एमएन श्रीनिवासन, संजय ठाकुर, पल्लव चक्रवर्ती, चंद्र प्रकाश शुक्ल, आरएन द्विवेदी, संजय मिश्र, बाला शंकर तिवारी, जीतेंद्र मिश्र, विनोद ओझा, अजय ओझा एवं अन्य लोग उपस्थित थे.