जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शनिवार को तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक कर निर्माण कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान बताया गया कि गुड़ाबांधा और बोड़ाम के प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन और बीडीओ आवास निर्माण पूरा कर लिया गया है.
प्रखंडों में सुपरवाइजरों के आवास निर्माण कार्य का रिवाइज प्राक्कलन मुख्यालय भेजा गया है. इस कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि से धालभूमगढ़ में मार्ग सुविधा का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. घाटशिला के राज स्टेट स्थित श्याम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए टेंडर निकाला जा चुका है. बोड़ाम स्थित हाथीखेड़ा मंदिर में पर्यटन सुविधा केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है.
बिरसानगर जोन नंबर 6 में 24 लाख की लागत से प्ले ग्राउंड में ओपेन सीटिंग गैलरी का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है. उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही जो योजनायें पूरी हो चुकी है उसे संबंधित विभाग को हैंड ओवर कर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्र, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, शिक्षा, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, एनआरइपी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता तथा जिला परिषद के अभियंता एसके विद्यार्थी मौजूद थे.