जमशेदपुर: टाटा स्टील के क्वार्टर पर अवैध कब्जा के आरोपी हॉकी झारखंड के पूर्व महासचिव पीर मोहम्मद को पिछले दिनों पुलिस ने स्पेशल जज इकॉनोमिक ऑफेंस द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है.
पिछले 20 दिनों से वे जेल में हैं. पीर मोहम्मद (पर्सनल नंबर 050177) टाटा स्टील के मर्चेट मिल विभाग के पूर्व कर्मचारी हैं. कोर्ट ने उन्हें 31 मार्च, 2009 को क्वार्टर पर अवैध कब्जे का दोषी पाया था. पीर मोहम्मद ने इस फैसले के खिलाफ जिला जज की अदालत में क्रिमिनल अपील दायर की थी जिसे 27 सितंबर 2012 को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. जिसके बाद बाद उन्होंने हाइकोर्ट क्रिमिनल पीटिशन दायर किया जो लंबित है.
इस दौरान पीर मोहम्मद ने क्वार्टर नंबर-एलएच/36, सांगा रोड साकची पर अपना अवैध कब्जा बरकरार रखा था. जिसे देखते हुए ट्रायल कोर्ट ने 5 जनवरी, 2013 को उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी पुलिस ने सुनिश्चित की. पीर मोहम्मद पिछले 20 दिनों से जेल में हैं. इस बीच 16 सितंबर, 2013 को उनके परिवार ने क्वार्टर इस्टेट डिपार्टमेंट को सरेंडर कर दिया है.