17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत फलदायी अधिमास 17 जून से (फोटो अधिमास के नाम से सेव है)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजिस मास में सूर्य की संक्र ांति न हो, वही अधिमास होता है. अधिमास हर 32 महीने, 16 दिन एवं 16 घंटे के अंतर पर आता है. अधिमास को मलमास या पुरु षोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है. अधिमास में फल प्राप्ति की कामना से किये जाने वाले प्राय: […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजिस मास में सूर्य की संक्र ांति न हो, वही अधिमास होता है. अधिमास हर 32 महीने, 16 दिन एवं 16 घंटे के अंतर पर आता है. अधिमास को मलमास या पुरु षोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है. अधिमास में फल प्राप्ति की कामना से किये जाने वाले प्राय: सभी कार्य वर्जित होते हैं, पर कुएं-तालाब का निर्माण, बाग-बगीचे लगाने, मंदिर की प्रतिष्ठा, किसी संस्थान का गठन, होम, यज्ञ, अष्टका श्राद्ध, गौदान, अन्न दान आदि जैसे नि:स्वार्थ भाव से किये जाने वाले कार्य फलदायी होते हैं. इस मास में पारिवारिक शुभ कार्य वर्जित माने गये हैं.साधु-संतों, सज्जनों, बड़े-बुजुर्गों की सेवा करेंअधिमास में किये जाने वाले व्रतों के विषय में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि उनका फलदाता, भोक्ता एवं अधिष्ठाता (फल देने वाला), सब मैं ही हूं. आचार्य एके मिश्रा के अनुसार इसी से इस महीने का नाम पुरु षोत्तम मास भी पड़ा. इस महीने में केवल ईश्वर के उद्देश्य से जो व्रत, उपवास, स्नान, दान, पूजन आदि किये जाते हैं, उनका अक्षय फल प्राप्त होता है. इस महीने में दान-पुण्य का भी अक्षय फल मिलता है. अगर कार्यसिद्धि ने हो तो साधु-संतों, सज्जनों, बड़े-बुजुगार्ें की सेवा अवश्य करें. मलमास में किया गया छोटा सा दान भी अधिक फल प्रदान करता है.इस वर्ष दो आषाढ़ मास होंगेइस वर्ष दो आषाढ़ मास होंगे, एक शुद्ध और दूसरा अशुद्ध. इसमें अशुद्ध आषाढ़ मास आगामी 17 जून (बुधवार) से लेकर 16 जुलाई (गुरुवार) तक तथा शुद्ध आषाढ़ मास आगामी तीन जून (बुधवार) से 16 जून (मंगलवार) तक (शुद्ध कृष्ण पक्ष) व 17 जुलाई (शुक्र वार) से लेकर 31 जुलाई (शुक्र वार) तक (शुद्ध शुक्ल पक्ष) रहेगा. तात्पर्य यह कि वास्तविक अधिमास (मलमास या पुरु षोत्तम मास) आगामी 17 जून से लेकर 16 जुलाई तक रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें