जमशेदपुर: जिले में करीब तीन माह से बंद ममता वाहन सेवा शुरू कर दी गयी है. इसके बाद गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. ज्ञात हो कि ममता वाहन बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानी हो रही थी. इस दौरान वाहन नहीं मिलने से बच्चे की मौत की घटना भी हुई थी.
इसे देखते हुए सरकार ने नये सिरे से ममता वाहन चालकों के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग को एग्रीमेंट करने को कहा. उसके बाद ममता वाहन सेवा शुरू की गयी. गौरतलब हो कि सरकार की ओर से ममता वाहन का भाड़ा कम कर देने के कारण जिले के 148 ममता वाहन चालकों ने सेवा बंद कर दी थी. भाड़ा वृद्धि व बकाया भुगतान को लेकर ममता वाहन चालक आंदोलन पर थे.
क्या था रेट
ममता वाहन चालकों को पूर्व में पहले छह किलोमीटर के लिए 300 रुपये मिलते थे. इसके बाद प्रति किलोमीटर नौ रुपये के हिसाब से मिलता था. बाद में सरकार ने गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने व वापस लाने के लिए 500 रुपये निर्धारित कर दिया. इसके चालकों ने विरोध किया. इसके बाद सरकार ने कहा कि पहले छह किलोमीटर का 300 रुपये मिलेगा. उसके बाद अस्पताल ले जाने के लिए प्रति किलोमीटर नौ रुपये के हिसाब से मिलेगा. जबकि अस्पताल से घर आने के दौरान सिर्फ 300 रुपये मिलेंगे. इसका विरोध ममता वाहन के चालकों द्वारा किया जा रहा है.
