अभिप्रेमानंद हत्याकांड के आठों आरोपी हुए गिरफ्तारहाई कोर्ट ने दे दी थी आठों अभियुक्तों को जमानतजमशेदपुर. आनंदमार्ग के अनुयायियों की शुक्रवार सुबह सोनारी कबीर मंदिर के पास बैठक हुई. इसमें सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर संतोष जताया गया, जिसके आलोक में पुरुलिया के आनंदनगर निवासी संन्यासी आचार्य अभिप्रेमानंद अवधूत के हत्यारोपियों की घटना के ग्यारह वर्ष बाद गिरफ्तारी संभव हो सकी. ज्ञात हो कि 13 सितंबर 2003 को पुरुलिया के आनंदनगर में अभिप्रेमानंद की हत्या कर दी गयी थी, जबकि एक अन्य संन्यासी आचार्य श्यामानंद गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इस मामले में सर्वात्मानंद, रवीशानंद, वितमोहानंद, मंतेश्वरानंद, सर्वेश्वरानंद सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. सात मई 2014 को कोलकाता उच्च न्यायालय से उन्हें अग्रिम जमानत मिल गयी थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 22 सितंबर 2014 को ही जमानत पर रोक लगाते हुए बंगाल सरकार को आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. बंगाल प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अभियुक्त खुले आम घूम रहे थे. इसके बाद 12 मई 2015 को सुप्रीम कोर्ट ने केस की सुनवाई करते हुए पुरुलिया जिला प्रशासन को दो दिनों के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर 15 मई 2015 को शाम चार बजे तक सूचित करने का आदेश जारी किया. अंतत: प्रशासनिक सक्रि यता के कारण आठों अभियुक्तों, सर्वात्मानंद, रवीशानंद, वितमोहानंद, मंतेश्वरानंद, सर्वेश्वरानंद, भवेषानंद, हरात्मानंद व तन्मयानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आनंदमार्गी संतुष्ट
अभिप्रेमानंद हत्याकांड के आठों आरोपी हुए गिरफ्तारहाई कोर्ट ने दे दी थी आठों अभियुक्तों को जमानतजमशेदपुर. आनंदमार्ग के अनुयायियों की शुक्रवार सुबह सोनारी कबीर मंदिर के पास बैठक हुई. इसमें सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर संतोष जताया गया, जिसके आलोक में पुरुलिया के आनंदनगर निवासी संन्यासी आचार्य अभिप्रेमानंद अवधूत के हत्यारोपियों की घटना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement