Advertisement
सूबे का एक साथ होगा सर्वे-सेटलमेंट: बाउरी
जमशेदपुर: राज्य भर का एक साथ सर्वे-सेटलमेंट किया जायेगा. इसके लिए विभागीय पदाधिकारियों के साथ विमर्श किया जा रहा है. यह बातें भूमि राजस्व, कला-संस्कृति व खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहीं. वे सोमवार को सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री बाउरी ने कहा कि राज्य के कई जिलों […]
जमशेदपुर: राज्य भर का एक साथ सर्वे-सेटलमेंट किया जायेगा. इसके लिए विभागीय पदाधिकारियों के साथ विमर्श किया जा रहा है. यह बातें भूमि राजस्व, कला-संस्कृति व खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहीं. वे सोमवार को सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री बाउरी ने कहा कि राज्य के कई जिलों में अलग-अलग सर्वे और सेटलमेंट है. प्रयास है कि पूरे राज्य का एक साथ सर्वे हो तथा एक साथ सभी स्थानों का प्रकाशन भी किया जाये. सर्वे के लिए अनुबंध पर कर्मचारियों को बहाल किया जायेगा.
समय पर म्यूटेशन व अन्य काम कराये
श्री बाउरी ने कहा कि सारे अंचलाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि म्यूटेशन समेत अन्य काम समय पर करायें. इस बाबत अंचलाधिकारियों और डीसीएलआर के साथ मीटिंग की है. इसमें उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली गयी है.
फिल्म सिटी व स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पर फोकस
श्री बाउरी ने बताया कि राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए सरकार गंभीर है. इसके लिए यहां पर्याप्त लोकेशन भी है, लेकिन लोग नहीं आ रहे हैं. इसके लिए जानकारों की मदद ली जा रही है. राज्य में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने के लिए भी हम प्रयासरत हैं.
बिहार ने नक्शा देने से किया इनकार
श्री बाउरी ने कहा कि विभाग को बिहार से नक्शा नहीं मिल पा रहा है. बिहार सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक परिसंपत्तियों का बंटवारा नहीं हो जाता है, तब तक नक्शा नहीं दिया जायेगा. इसको लेकर बिहार के मंत्री नागेंद्र नारायण यादव के साथ उनकी मुलाकात हुई थी. श्री बाउरी ने कहा कि पूरे मामेले में कैसे हस्तक्षेप किया जाये इसका रास्ता निकाला जा रहा है. मालिकाना हक और बस्तियों के सबलीज पर देने के मुद्दे पर कहा कि 59 सबलीज के मामले की जांच रिपोर्ट आने के एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट का अध्ययन कर कर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement