इससे संबंधित रिपोर्ट लेने के बाद टीम सीधे मेरीन ड्राइव पहुंची. एक्सएलआरआइ के पीछे वाले एरिया में टीम ने पाया कि दो गाड़ियों में भरकर मेडिकल वेस्ट वहां डंप किया जा रहा था. जांच में पाया गया कि नर्सिग होम से कचरा लाया गया था. तत्काल उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को इसकी जानकारी देकर गाड़ी जब्त करने का निर्देश दिया गया. वहीं तत्काल एफआइआर दायर करने को कहा गया. इसके बाद टीम एमजीएम अस्पताल पहुंची. एमजीएम अस्पताल में टीम ने इंसीनेटर के इस्तेमाल को देखा.
यहां पाया गया कि इंसीनेटर में जहां से कचरा डाला जाता है, वहां से धुआं निकलता है. जबकि चिमनी का कोई इस्तेमाल ही नहीं होता है. चिमनी टूटी हुई है. इंसीनेटर लीक पाया गया. वहां मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में नये इंसीनेटर का प्रस्ताव भेजा गया है. राशि आने के बाद नया इंसीनेटर स्थापित किया जायेगा. टीम ने इसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया. यहां भी कचरा निष्पादन दुरुस्त नहीं पाया गया.