जमशेदपुर. शहर में प्याज की आवक कम होने से इसकी कीमत फिर बढ़ गयी है. दक्षिण भारत में हो रही बारिश के कारण वहां से कम मात्र में प्याज आ रहा है. पहले प्रतिदिन 7 से 8 ट्रक प्याज शहर में आता था. अभी सिर्फ एक से दो ट्रक ही आ रहा है, जिससे बाजार में प्याज की कमी हो गयी है.
थोक व्यापारी अनिल कुमार साह के मुताबिक अभी शहर में दक्षिण भारत और नासिक से प्याज आ रहा है. दक्षिण भारत में बारिश होने के कारण वहां से प्याज की आवक घट गयी है. अभी थोक में प्याज 50 रुपये किलो बिक रहा है.