(फोटो ऋषि की होगी)बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सबने लिया आनंदसत्यसाईं सेवा संगठन ने आयोजित किया समारोहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर श्री सत्यसाईं सेवा संगठन, बिहार एवं झारखंड, जमशेदपुर समिति की ओर से बुधवार को तुलसी भवन में ईश्वरम्मा डे समारोह का आयोजन किया. बुधवार को आयोजित उक्त अनुष्ठान की शुरु आत सुबह 6 बजे संगठन के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. प्रति वर्ष सत्यसाईं की माता जी (ईश्वरम्मा) की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाले उक्त अनुष्ठान ईश्वरम्मा के बच्चों के प्रति प्रेम एवं बाल विकास के लिए उनके द्वारा चलाये गये कई अभियानों को याद कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित करने के लिए किये जाते हैं. आयोजन में संस्था के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्र म प्रस्तुत किये. इसके बाद बाबा का संदेश भक्तों को वीडियो के जरिये सुनाया गया. संस्थान की ओर से टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की गयी है, जो आगामी 7 जून तक चलेगी. कार्यक्रम का समापन रात्रि 8:30 बजे संगठन के राज्य अध्यक्ष अनिल मारवाह की बाबा की आरती के साथ हुआ. आयोजन में जिलाध्यक्ष सरोज कुमार चौधरी, जमशेदपुर के कन्वेनर बाबूलाल सिंह तथा जमशेदपुर के सभी समितियों के कन्वेनर, बीडी प्रसाद, जीवीआर मूर्ति, डीएस राजू, बी माधव राव, आशीष कुंडू, बीटी कुमार आदि का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
ईश्वरम्मा डे समारोह में जुटे सत्यसाईं के अनुयायी
(फोटो ऋषि की होगी)बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सबने लिया आनंदसत्यसाईं सेवा संगठन ने आयोजित किया समारोहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर श्री सत्यसाईं सेवा संगठन, बिहार एवं झारखंड, जमशेदपुर समिति की ओर से बुधवार को तुलसी भवन में ईश्वरम्मा डे समारोह का आयोजन किया. बुधवार को आयोजित उक्त अनुष्ठान की शुरु आत सुबह 6 बजे संगठन के पदाधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement