– लौहांचल में बंद माइंस खोलने के लिए सांसद ने सदन से लेकर सीएम तक की पहलप्रतिनिधि, नोवामुंडीलौहांचल में बंद पड़े 22 लौह-अयस्क खदानों को खुलवाने के लिए सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने संसद से लेकर सूबे के सीएम रघुवर दास से मुलाकात की. उन्हें अद्यतन वस्तुस्थिति से अवगत कराया. सांसद श्री गिलुवा ने बताया कि सीएम ने बंद खदानों को खोलने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का फैसला किया है. कमेटी माइंसों की जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत करायेगी. उन्होंने कहा कि जिन माइंसों में नियमों-कानूनों की अधिक अवहेलना कर खनन किया गया है, उन माइंसों की नीलामी की जायेगी. हल्के-फुल्के नियम तोड़ने वालों को पेनाल्टी वसूल कर माइंस खोलने की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया गया है. ताकि बेरोजगारी, पलायन व नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सकेगा. वहीं सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा, तभी विकास संभव है.उन्होंने बताया कि माइंस खोलने के लिए संसद में भी आवाज उठायी गयी थी. भारत सरकार ने सीएम रघुवर दास को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जून जुलाई तक माइंस खुलने के आसार हैं. सांसद ने कहा कि सेल की गुवा माइंस में 105 बेरोजगार लोगों की बहाली की प्रक्रिया पूरी हो गयी है, केवल योगदान करना है. सेल प्रबंधन से अविलंब योगदान कराने को कहा गया है. इसके बाद रिक्त पदों पर लगातार बहाली होती रहेगी. उन्होंने बताया कि सेल की गुवा में पिलेट प्लांट निर्माण के पूर्व ऊपर घौड़ा के विस्थापितों को पुनर्वास के लिए 35 हजार रुपये से बढ़ा कर 90 हजार रुपये भुगतान कराये जाने का प्रावधान कराया गया है. राशि दो किश्तों में दी जायेगी.
Advertisement
माइंसों की जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम का होगा गठन : गिलुवा
– लौहांचल में बंद माइंस खोलने के लिए सांसद ने सदन से लेकर सीएम तक की पहलप्रतिनिधि, नोवामुंडीलौहांचल में बंद पड़े 22 लौह-अयस्क खदानों को खुलवाने के लिए सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने संसद से लेकर सूबे के सीएम रघुवर दास से मुलाकात की. उन्हें अद्यतन वस्तुस्थिति से अवगत कराया. सांसद श्री गिलुवा ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement