हेडिंग ::: कलश यात्रा में उमड़े भक्त लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 1 स्थित हरिमंदिर में शनिवार प्रात: कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के अनुष्ठान आरंभ हुए. बाद में संध्या समय हरिनाम संकीर्तन आरंभ हुआ, जो अखंड रूप से 72 घंटे जारी रहेगा. प्रात: 8:00 बजे के करीब मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा आरंभ हुई, जिसमें 501 महिलाएं कलश लेकर स्वर्णरेखा नदी से जल लाने के लिए रवाना हुईं. कलश यात्रा में देवी-देवताओं की झांकी भी साथ चल रही थी, जबकि भाजपा नेता विकास सिंह इसमें मुख्य अतिथि थे. नदी से जल लेकर हरिमंदिर वापस पहुंच कर यात्रा संपन्न हुई. संध्या समय राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने दीप प्रज्वलित कर संकीर्तन की शुरुआत करायी. इस आयोजन के तीनों दिन मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास सिंह, नित्यानंद सिन्हा, दीपक गोराइ, संतोष भगत, भरत सांडिल, मनोज सिंह, दुर्गा दत्ता, मनोज गोराइ, लालटू गोराइ, स्वदेशी जागरण मंच के मनोज कुमार सिंह आदि लगे हुए हैं.
Advertisement
शंकोसाई हरिमंदिर में नाम संकीर्तन आरंभ (फोटो मनमोहन की होगी)
हेडिंग ::: कलश यात्रा में उमड़े भक्त लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 1 स्थित हरिमंदिर में शनिवार प्रात: कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के अनुष्ठान आरंभ हुए. बाद में संध्या समय हरिनाम संकीर्तन आरंभ हुआ, जो अखंड रूप से 72 घंटे जारी रहेगा. प्रात: 8:00 बजे के करीब मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement