7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ी ओलावृष्टि प्रभावितों की संख्या, मांगा 85.63 लाख

भेजे गये प्रस्ताव के अनुसार मुआवजा राशि मांगी गयी-क्षतिग्रस्त मकान : 32 सौ रुपये प्रति मकान -फसल बर्बाद : 68 सौ रुपये प्रति हेक्टेयर——————–ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त मकान के प्रभावितों की नयी संख्याअंचलपूर्व संख्या नयी संख्यामुआवजा राशिजमशेदपुर अंचल 1194 घर1194 घर38,20, 800पोटका अंचल 1242 घर1431 घर45,79,200गुड़ाबांधा अंचल 3 घर 3 घर9600चाकुलिया अंचल 5 घर 5 घर16000घाटशिला […]

भेजे गये प्रस्ताव के अनुसार मुआवजा राशि मांगी गयी-क्षतिग्रस्त मकान : 32 सौ रुपये प्रति मकान -फसल बर्बाद : 68 सौ रुपये प्रति हेक्टेयर——————–ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त मकान के प्रभावितों की नयी संख्याअंचलपूर्व संख्या नयी संख्यामुआवजा राशिजमशेदपुर अंचल 1194 घर1194 घर38,20, 800पोटका अंचल 1242 घर1431 घर45,79,200गुड़ाबांधा अंचल 3 घर 3 घर9600चाकुलिया अंचल 5 घर 5 घर16000घाटशिला अंचल 82 घर 43 घर1,37,600—————- बर्बाद फसल के प्रभावितों की स्थिति (प्रति हेक्टेयर)अंचल संख्या रकबा अनुमानित राशि कुल राशिघाटशिला 30 5. 3 हेक्टेयर 6800 36040 रुपयेडुमरिया 1 0.05 हेक्टेयर 6800 408 रुपयेचाकुलिया 1 0.182 हेक्टेयर6800 1238 रुपयेवरीय संवाददाता: जमशेदपुरजिले में पूर्व की तुलना में ओला वृष्टि प्रभावितों की संख्या बढ़ गयी है. पूर्व में ओलावृष्टि से कुल 2526 घर प्रभावित होने की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को भेजी गयी थी. जिला प्रबंधन द्वारा रिवाइज रिपोर्ट भेजी गयी है, जिसमें प्रभावितों की संख्या 2676 बतायी गयी है. वहीं मकान के मुआवजा भुगतान हेतु आपदा प्रबंधन विभाग से 85, 63,200 रुपये की मांग की गयी है. इसके अतिरिक्त 32 लोगों का फसल बर्बाद होने पर 37,686 रुपये (कुल 86 लाख 886) रुपये की मांग की गयी है. पूर्व में 83 लाख 15 हजार रुपये की मांग की गयी थी.बताया जाता है कि पूर्व के सर्वे मंे कुछ क्षेत्र छूट गया था, जिसे शामिल करते हुए उसकी रिपोर्ट बाद में अंचलों से आयी. जिसके बाद नये सिरे से रिपोर्ट बना कर प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा गया है. क्षतिग्रस्त मकानों को एक ही श्रेणी में रखा गया है. पूर्व में गंभीर और आंशिक क्षति की श्रेणी में रखा गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel