Advertisement
टेल्को घड़ी पार्क मंदिर में हुआ आयोजन, सीएम ने की माता मरियम्मा की पूजा
जमशेदपुर: टेल्को घड़ी पार्क स्थित श्रीश्री मरियम्मन मंदिर में रविवार को मरियम्मा पूजा हुई. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शिरकत की. सुबह 11:45 बजे पहुंचे श्री दास ने मंदिर में माता मरियम्मा की पूजा अर्चना की तथा पंडाल में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. उनके साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र, दिनेश कुमार, सत्यप्रकाश […]
जमशेदपुर: टेल्को घड़ी पार्क स्थित श्रीश्री मरियम्मन मंदिर में रविवार को मरियम्मा पूजा हुई. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शिरकत की. सुबह 11:45 बजे पहुंचे श्री दास ने मंदिर में माता मरियम्मा की पूजा अर्चना की तथा पंडाल में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. उनके साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र, दिनेश कुमार, सत्यप्रकाश आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री के पूजा-अजर्ना कर कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मंदिर में विधिवत पूजा शुरू हुई. सबसे पहले श्रद्धालुओं ने माता मरियम्मा की शोभा यात्र निकाली, जो आसपास स्थित मां मरियम्मन के हर भक्त के दरवाजे से होकर गुजरी. हर परिवार ने माता की पूजा के साथ ही उनका श्रद्धा पूर्वक स्वागत किया. यात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न हुई, जिसके बाद मां मरियम्मन को बलि अर्पित की गयी. देर शाम तक चली पूजा में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी तथा श्रद्धालुओं उपस्थित थे.
आस्था की पराकाष्ठा, बदन में गुंथवाये सैकड़ों नींबू : घड़ी पार्क स्थित मरियम्मन माता मंदिर में हो रही पूजा में समाज के तीन युवक सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. लकड़ी के डंडों पर खड़े तीनों युवकों ने सुई-धागे के सहारे सैकड़ों नींबू अपने शरीर पर गुंथवाये थे. ऐसा लग रहा था कि उन्होंने नींबुओं की पोशाक पहनी हो. मंदिर कमेटी के पदाधिकारियोंे ने बताया कि उक्त तीनों ने मरियम्मन पूजा के लिए उपवास रखा है तथा इसी व्रत के क्रम में उन्होंने नींबू भी शरीर में गुंथवा रखे हैं. लकड़ी के डंडे पर खड़े होकर चलने के लिए वे विगत एक महीने से भी अधिक समय से अभ्यास कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement