17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात अपराधी गिरफ्तार, हथियार जब्त

जमशेदपुर: बर्मामाइंस पुलिस ने इंडिगो कार लूटकांड मामले में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लूटी गयी इंडिगो कार (जेएच01एक्यू-2131) को भी जब्त कर लिया है. अपराधियों के निशानदेही पर जेम्को में शंकर मुंडा के घर में छापामारी कर दो देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस तथा चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार होने […]

जमशेदपुर: बर्मामाइंस पुलिस ने इंडिगो कार लूटकांड मामले में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लूटी गयी इंडिगो कार (जेएच01एक्यू-2131) को भी जब्त कर लिया है. अपराधियों के निशानदेही पर जेम्को में शंकर मुंडा के घर में छापामारी कर दो देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस तथा चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में दुबराज मुंडा (तमाड़), लक्ष्मी नारायण मुंडा (परसुडीह सोपोडेरा), मोहित उरांव (तिरिंग), मंटू मुंडा (जेम्को), शंकर मुंडा (जेम्को), लंबू गोप (महानंद बस्ती) तथा कड़िया मुंडा (महानंद बस्ती) शामिल है. पुलिस को चकमा देकर शंकर मुंडा का बहनोई रामसोय मुंडा फरार हो गया. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के अन्य चार साथी प्रेमा, अतीत, छोटे और भीम को तमाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने बर्मामाइंस पुलिस को बताया है कि गुरुवार की शाम को तमाड़ से उक्त इंड़िगो कार के चालक विजय कुमार को गोली मारकर लूटी थी. चेकिंग के दौरान स्टार टाकीज के पास पुलिस ने पकड़ लिया.

दुबराज चला रहा था कार
बर्मामाइंस थाना में डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि चुटिया अरविंद कुमार की उक्त इंडिगो गुरुवार की रात को दुबराज, मोहित उरांव, मंटू मुंडा तथा लक्ष्मी नारायण ने जमशेदपुर आने के लिए बुक करायी. तमाड़ थाना क्षेत्र में इंडिगो कार के चालक विजय कुमार को अपराधियों ने दो गोली मारकर कार से बाहर फेंक दिया. इसके बाद दुबराज इंडिगो चलाने लगा.

देर रात तीनों बर्मामाइंस स्टार टाकीज होते हुए स्टेशन खाना खाने जा रहे थे. चेकिंग के दौरान पुलिस ने चारों को संदेह के आधार पर पकड़ और थाना ले गयी. थाना में पूछताछ के दौरान इंडिगो लूट की बात स्वीकार की. चारों की निशानदेही पर शंकरमुंडा के घर में छापामारी कर अन्यसाथियों को गिरफ्तार किया गया . उन्होंने बताया कि तमाड़ पुलिस छह लोगों को लूट के मामले में ले गयी है. शंकर को पूछताछ के लिए रखा गया है. शंकर व अन्य के खिलाफ आर्म्सएक्ट का मामला बर्मामाइंस थाना में दर्ज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें