Advertisement
हेमंत के सिर पर होगा नया ताज
जमशेदपुर : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को पार्टी के 10 वें केंद्रीय महाधिवेशन के अंतिम दिन शनिवार को फिर से अध्यक्ष चुना जाना तय है. झामुमो के संविधान में बदलाव करते हुए पहली बार कार्यकारी अध्यक्ष का पद सृजित किया जायेगा. यह पद हेमंत सोरेन को सौंपा जाना लगभग तय है. फिलहाल हेमंत सोरेन संगठन […]
जमशेदपुर : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को पार्टी के 10 वें केंद्रीय महाधिवेशन के अंतिम दिन शनिवार को फिर से अध्यक्ष चुना जाना तय है. झामुमो के संविधान में बदलाव करते हुए पहली बार कार्यकारी अध्यक्ष का पद सृजित किया जायेगा. यह पद हेमंत सोरेन को सौंपा जाना लगभग तय है.
फिलहाल हेमंत सोरेन संगठन में उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा झामुमो के संविधान में परिवर्तन करते हुए महानगर कमेटी बनाये जाने का प्रस्ताव पारित हो गया. जमशेदपुर, रांची, धनबाद समेत पांच जिलों में महानगर कमेटी गठित की जायेगी. केंद्रीय कमेटी का स्वरूप को लेकर चर्चा तेज है, लेकिन उसे (कमेटी) छोटा करने पर अभी फैसला नहीं लिया गया है. संकेत मिले हैं कि सिंहभूम की हिस्सेदारी कम की जायेगी.
आज नहीं भी हो सकता है केंद्रीय कमेटी का विस्तार
झामुमो की केंद्रीय कमेटी का विस्तार 10 वें महाधिवेशन के समापन के दौरान नहीं भी हो सकता है. भव्य आयोजन के बाद केंद्रीय नेतृत्व इस मामले में किरकिरी नहीं चाहता है. सूत्रों के मुताबिक महाधिवेशन के समापन के पूर्व सांगठनिक चुनाव में शिबू सोरेन को अध्यक्ष, हेमंत सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष, गुरु माता रुपी सोरेन को उपाध्यक्ष और बसंत सोरेन को छात्र या युवा मोरचा का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया जायेगा. इसके बाद किसी भी पदाधिकारी का चुनाव जमशेदपुर में नहीं किया जायेगा. बाकी नाम तय करने के लिए गुरुजी को अधिकृत कर दिया जायेगा. संभावना व्यक्त की गयी है कि 20 अप्रैल को रांची मुख्यालय से कमेटी के विस्तार संबंधी घोषणा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement